कुरूद.विकासखंड मगरलोड संकुल अमलीडीह के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला अमलीडीह का आकस्मिक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर जगदल्ले सर जी ने किया l
उन्होंने इस दौरान मध्याहन भोजन कक्ष, शाला भवन और कक्षा 8 वीं मे अध्यापन कार्य भी किया और बच्चों से प्रश्न पूछे बच्चों ने भी सर के साथ बड़े मजे से प्रश्नों का उत्तर दिए कुमारी शिवन्या कक्षा पहली को उनके जन्मदिन पर चॉकलेट खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी l तत्पश्चात शिक्षकों के साथ मिलकर अध्यापन कार्य का अवलोकन किया और जरूरी कुछ सुझाव भी दिए।
इस दौरान सर जी ने बच्चों को प्रतिदिन अंग्रेजी,संस्कृत और हिंदी का नकल लिखने के लिए कहा जिससे लिखावट में सुधार आ सके l उन्होंने शाला परिसर का भी अवलोकन किया और शौचालय को दुरुस्त करने के निर्देश दिए साथ ही स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिएl
अवलोकन के दौरान माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री भाग बली बांदे व दो शिक्षक उपस्थित पाए गए और प्राथमिक के एक शिक्षक उपस्थित थे और एक शिक्षक अवकाश मे थे जिनकी जानकारी प्रधान पाठक श्री लखन लाल सोनी के द्वारा दिया गयाl