बालोद -: इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव का सुगबुगाहट राजनीतिक हलकों में तेज गति से बढ़ रही है। जाहिर सी बात है कुछ दिनों बाद प्रदेश के लगभग सत्तर फीसदी हिस्सा में यह चुनाव संपन्न होना है। इस बीच छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में भी यह चुनाव आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी नगरीय निकाय क्षेत्र और ग्राम पंचायत शामिल होंगे। अब चुनाव हो और राजनीतिक नूरा कुश्ती आम जनमानस को देखने को न मिले ऐसा कदापि संभव नहीं हो सकता है। बहरहाल बालोद जिले के गुरूर नगर पंचायत में इसकी शुरुआत हो चुकी है। वैसे राजनीतिक दृष्टिकोण के हिसाब से देखा जाए तो जिला के नगर पंचायत गुरूर जिला की राजनीति में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
लिहाजा इन दिनों नगर
पंचायत गुरूर से जुड़ी हुई राजनीतिक खबर सुर्खियों की बाजार में ठंडी के इस मौसम में गर्मी का अहसास करा रही है। दरअसल नगर पंचायत गुरूर के अंदर मौजूद जोगिया तलाब का इन दिनों सौंदर्यकरण का काम जोरों पर चल रहा है। इस बीच इस कार्य में धांधली और भ्रष्टाचार की खूब चर्चा पूरे नगर में चल रहा है। नगरवासियों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के शासन काल में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा नगरवासियों को नाना प्रकार के सब्जबाग दिखाए गए थे लेकिन जैसे ही जनप्रतिनिधियों को चुन कर कुर्सी पर बैठने का मौका मिला उसके बाद से पूरे नगर पंचायत गुरूर के अंदर जगह जगह काम के बजाए धांधली और भ्रष्टाचार का आलम ही दिखाई देता है।
जोगिया तलाब के सौंदर्यीकरण कार्य में धांधली की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं,पार्षद मुकेश साहू ने साय सरकार से किया था सांय सांय शिकायत, लेकिन कार्यवाही के नाम पर साय साहब की सुशासन रूपी सुदर्शन चक्र निकली फूस ..
विदित हो कि किसी भी सरकारी निर्माण कार्य जनता की सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा निर्मित किया जाता है। चूंकि हर सरकारी निर्माण कार्य में सरकार आम जनता के मेहनत और पसीने की कमाई से जुटाई गई पैसों का इस्तेमाल करती हैं। लिहाजा हर सरकारी निर्माण कार्य में निर्माण की प्रक्रिया तय मानक अनुसार सरकारी नियमों के तहत की जाती है किन्तु अमृतकाल के इस दौर में ऐसा कोई सरकारी निर्माण कार्य नहीं बताया जाता है, जिसमें धांधली या भ्रष्टाचार होने की गूंजजाईश न के बराबर होती होगी,मतलब साफ है और समझदार के लिए इशारा काफी है। विडंबना इस बात को लेकर है कि धांधली और भ्रष्टाचार से जुड़े हुए शिकायतों पर, न खाऊंगा और न खाने दूंगा जैसे नारे के बदौलत आम जनता की ईमानदारी से नुमाइंदगी करने का दावा छप्पन इंच छाती दिखा कर ठोंकने वाले लोगों की जमात वाली सरकार की डबल इंजन सरकार भी फेल नजर आ रही है। हालांकि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सुशासन रूपी सुदर्शन चक्र के जरिए शासन चलाने का दम भरती हुई दिखाई देती है, लेकिन विष्णुदेव साय सरकार की सुशासन रूपी सुदर्शन चक्र की जमीनी सच्चाई नगर पंचायत गुरूर में बन रही जोगिया तलाब सौंदर्यकरण कार्य में हो रही धांधली भ्रष्टाचार की खबर पर कोताही की बात चिख चिख कर बंया कर रही है।
हमारे द्वारा नगर पंचायत गुरूर के अंदर होने वाली भ्रष्टाचार और राजनीतिक दादागिरी को लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई है। जब हमारी पार्टी विपक्ष में थी तब भी और आज हमारी पार्टी सरकार में है तब भी किन्तु नगर पंचायत गुरूर के अंदर हुई लूटमार को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। अलबत्ता नगरवासियों की हक और अधिकारों के लिए लड़ने और भिड़ने पर हमारी आवाज को दबाने की साजिश रची जाती है। हमें राजनीतिक गुंडों के द्वारा खुलेआम प्रताड़ित किया जाता है।
चिंता राम साहू पार्षद नगर पंचायत गुरूर
हां यह सच बात है कि पार्षदों के द्वारा सरकारी निर्माण कार्यों को लेकर धांधली और भ्रष्टाचार के विषय को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। किन्तु आजतलक तक किसी भी शिकायतों पर उचित जांच नहीं हुआ है। पूर्व में पदस्थ रहे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी तिवारी जी ने ग़लत तरीके से निर्माण कार्य में शामिल रहे ठेकेदार को पैसा जारी किया है। मैं इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं सरकार के पास शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है जांच हो तो हमें कोई परेशानी नहीं है।
श्री निवास पटेल मुख्य नगर पंचायत अधिकारी नगर पंचायत गुरूर