मुकेश कश्यप
कुरूद. संयुक्त शिक्षक संघ मेडिकल रिलीफ फंड की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। शिक्षक संघ से जुड़े सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्य संपन्न हुआ।इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित समाजसेवी और वन्दे मातरम परिवार के अध्यक्ष भानू चंद्राकर ने शिक्षकों से मुलाकात कर वार्षिक पत्रिका के विमोचन के लिए बधाई दी और संघ द्वारा अपने साथियों के लिए किए जा रहे कार्य और समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए हो रहे निरंतर सेवा को सराहा। उन्होंने कुरूद नगर एवं क्षेत्र में समाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए शासन प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
और क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर एवं द्वारा हर स्तर पर संघ को सहयोग एवं समर्थन देने का आश्वासन दिया, साथ ही इस पुण्य अवसर पर संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी।