शराब के नशे में चूर टाटा मैजिक ड्राइवर ने आत्मानंद स्कूल के बच्चों से भरी हुई गाड़ी को किया दुर्घटना ग्रस्त। एक बच्चे की मौके पर ही मौत चार बच्चे हुए घायल।

 बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी : एक की मौत, 4 घायल, ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप।

बालोद : निश्चित रूप से बढ़ती हुई सड़क हासदा देश के लिए शर्मनाक बन चुकी है। आये दिन होने वाली सड़क हासदा के चलते रोजाना सैकड़ों लोग बेवजह भगवान यमराज का शिकार बन रहे हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सड़क हादसे का एक ताजा मामला सामने आया है, जहां पर स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से भरे स्कूल वैन के पलटने से एक बच्चे की मौत हो होने की खबर मिली है तो वहीं इस हादसे में 4 बच्चे घायल हो गए हैं। जिनमें से एक बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण उसे अन्य किसी बड़े अस्पताल में रेफ़र किये जाने की सूचना है। बांकी बच्चों को गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतू भर्ती कराया गया है। किंतु विचार करने योग्य बात यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर के अंदर घायल बच्चों से जब हासदा से जुड़े हुए घटनाक्रम के विषय में जानकारी लिया गया तब बच्चों ने बताया कि स्कूल वाहन चालक शराब के नशे में चूर था, जबकि पालक और स्कूल प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि बच्चे कैसे,कब, किसके साथ किस तरह और किस हालत में उनके पास से आ जा रहे हैं यह जानकारी रखते हुए अपने बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए ताकि किसी भी संभावित घटनाक्रम से बचा जा सके। बहरहाल इस चूक के चलते सड़क दुघर्टना में एक स्कूली बच्चे की मौके पर मौत हुई है और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है तथा कई बच्चों को चोंट पहुंचा है। उक्त घटनाक्रम को लेकर जिम्मेदारी सिर्फ पालक और स्कूल प्रबंधन की ही नहीं बल्कि समाज और सरकार के साथ जिला प्रशासन के अंदर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों की भी बनती है। बता दें वर्ष 2024 अब से महज कुछ घंटे बाद खत्म हो जायेगी लेकिन इस वर्ष जितने भी लोगों ने सड़क दुघर्टना में अपनों के जान गवांये है उनके लिए यह साल कभी खत्म नहीं होगा। चूंकि साल 2024 बालोद जिला के अंदर सड़क हासदो में प्राण गंवाने वाले लोगों के लिए आखिरी साल बन कर रह गया है। इस गंभीर सड़क हासदा को लेकर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने दुख व्यक्त करते हुए संवेदना अर्पित किया है। जिसमें सांसद भोजराज नाग विधायक संगीता सिन्हा और क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत स्तर के सभी जनप्रतिनिधि शामिल हैं। दरअसल, यह पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र का है। जहां के सोहपुर गांव के पास स्कूल वैन पलट गई। हादसे में 12 साल के कुणाल साहू की मौत हो गई, वहीं अन्य 4 बच्चे घायल हो गए । वैन में ग्राम निपानी के आत्मानन्द स्कूल के 12 बच्चे सवार थे। हादसे में ड्राइवर पर लापरवाही करने का आरोप है। ड्राइवर पर लगे हुए आरोप के बाद स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लोगों की मानें तो आत्मानंद स्कूल प्रबंधन ने शराब के नशे में चूर ड्राइवर को आखिरकार स्कूली बच्चों को घर से स्कूल लेकर आने हेतू क्यों भेजा ? जब हासदा वाले टाटा मैजिक पर सवार स्कुली बच्चे ड्राइवर को शराब के नशे में चूर है करके जान लिया तो स्कूल प्रबंधन को आखिरकार भनक कैसे नहीं लगी? आखिरकार इस हासदा के असली गुनहगार कौन है। बहरहाल मामले को लेकर सबकी बोलती बंद है क्योंकि गलती सभी की है। सभ्य समाज को इस घटनाक्रम से सिख लेकर सबक लेना चाहिए कि आगे इस तरह की घटना न घटे।