मुकेश कश्यप
कुरूद.छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज युवा संगठन के तत्त्वाधान में मानववन एडवेंचर कैंप गंगरेल धमतरी में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू थे।अध्यक्षता धमतरी नगर पालिका निगम के महापौर विजय देवांगन ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति राजेश ठाकुर , भूपत देवांगन सहित छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज के महासभा अध्यक्ष भुवनलाल अवसरिया, महासचिव पुष्कर कहार, उपाध्यक्षा पदमा कहार, कोषाध्यक्ष गणेश गोहिल आदि थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां अंगारमोती और समाज की कुलदेवी मां कन्हाई परमेश्वरी जी की पूजा अर्चना से हुई। इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत हुआ।मुख्य कड़ी में समाज के महासभा पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारीगण,श्री शक्तिपुंज महिला समिति की अध्यक्ष सचिव,कोषाध्यक्ष का उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान हुआ। साथ ही 32 राज के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष समाज के वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओ का स्वागत सम्मान हुआ। इसके उपरांत समाज प्रमुखों ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए भविष्य मे समाज कों और मजबूत और एकजुट होकर मिलकर कार्य करके विकास की ओर लें जाने की बात पर बल दिया।
इसके उपरांत अतिथि उद्बोधन में धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहार भोई समाज की एकजुटता और विभिन्न आयोजन की तारीफ की।साथ ही उन्होंने सामाजिक भवन निर्माण हेतु आगामी बजट मे सहयोग देने की घोषणा की।
इस दौरान प्रीतलाल यमराज,
कुंदन औसर,राजेंद्रऔसर,ज्योति औसर,सतीश चौधरी, चंद्रकुमार चौधरी, बसंत औसर,बेनीराम औसर,चंद्रहास कहार,धनंजय गौतम,राजेश कहार,कमलेश कहार,हेमंत कोसरिया,धन्नू कुर्म ,संजय बनवासी,नागेंद्र नायक शत्रुघ्न केशरी, पंकज नायक, मोती गौतम ,ईश्वरी मानस, उम्मेद औसर,राधे सैनिक, रूखमणी कश्यप रेखा माँछल ,मनोज यमराज ,योगेश कश्यप अमित गोहिल,काजल कहार, विक्रम भोई ,मुकेश अवसरिया, श्री शक्तिपुंज महिला समिति से अनामिका चौधरी ,उर्वशी कहार, शशि औसर, भारती बनवासी, कुमुद यमराज, नीता भोई ,तुष्टा बोयर, श्वेता कश्यप सहित सभी राज से आए राज प्रमुख, पदाधिकारीगण और सामाजिक बंधु उपस्थित थे।