मुकेश कश्यप
कुरूद. टॉरनेडो क्रिकेट क्लब के तत्त्वाधान में आगामी 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक स्व. श्री विनोद गोस्वामी जी की स्मृति में अंतर्राज्यीय डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खेल मेला मैदान में होने जा रहा है। जिसमे विजेता टीम को 51,000 रूपए एवं स्मृति चिन्ह, उपविजेता टीम को 31,000 रूपए एवं स्मृति चिन्ह और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 रुपए एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।इसी तरह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज,गेंदबाज ,
क्षेत्र रक्षक और सर्वाधिक बाउंड्री वाले खिलाड़ी को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय टीम और आईपीएल के खिलाड़ी ईश्वर पांडे होंगे।साथ ही शुभारंभ और समापन अवसर पर आईपीएल और रणजी टीम के खिलाड़ी बतौर अतिथि गरिमामयी उपस्थिति रहेंगे।स्पर्धा की तैयारी में आयोजन समिति से जुड़े लोग जुटे हुए है।