कुरूद. कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद के विद्यार्थियों को स्थानीय सत्र पर धार्मिक स्थलों के अतीत से लेकर वर्तमान तक की जानकारी को विस्तृत रूप में कराने और विषय के प्रति बच्चों का ज्ञान बढाने के लिए शनिवार को धार्मिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा सातवीं के बच्चों को कक्षा शिक्षक रेखा सिन्हा व करण सिन्हा सहित विषय शिक्षकों मुकेश कश्यप,नेमू पटेल आदि के विशेष सहयोग में इसे संपन्न किया गया।
इसका प्रारंभ थाना चौक स्थित गुरुद्वारा से हुआ जहां सभी बच्चों ने सिंधी समाज अध्यक्ष कन्हैया लाल नवलानी के मार्गदर्शन में गुरुद्वारा में स्थित धर्मग्रंथ और गुरुनानक देव जी से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।साथ ही समाज से जुड़े हुए प्रकाश चैनवानी,सुमन बजाज और नरेश सचदेवा का भी बच्चों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बच्चों ने गुरुद्वारा का भ्रमण कर यहां के इतिहास और जुड़ी मान्यताओं का अध्ययन किया।
इसके उपरांत पास ही स्थित मस्जिद का भ्रमण किया गया और वहां के मोअज्जन साहब सहायक शहाबुद्दीन रिज़वी जी के मार्गदर्शन और समाज से जुड़े भाई अमीन हलारी जी के सहयोग से वहां के अतीत से जुड़ी बातों को बहुत ही नजदीक से जाना। इसके उपरांत नगर की आराध्या देवी मां चंडी के दरबार का भ्रमण हुआ।सभी बच्चें चंडी मंदिर के महंत जितेंद्र नाथ जोगी के मार्गदर्शन में कुरूद नगर की प्रथम देवी के दर्शन करते हुए इसके इतिहास और मंदिर से जुड़ी मान्यताओं को जाना।सभी बच्चों ने माता के दरबार में चरण वंदन कर अपनी मनोकामना की।तदउपरांत नेशनल हाईवे स्थित चर्च के दर्शन के लिए सभी पहुंचे वहां श्वेता रामा के मार्गदर्शन में सभी ने यहां की प्राचीनता और चर्च के इतिहास और निर्माण से जुड़ी जानकारी का अध्ययन किया।
सभी भ्रमण निर्धारित समय पर विद्यालय के बसों द्वारा सुचारू रूप से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरे के माध्यम से बच्चों ने न केवल इन स्थानों से जुड़ी मान्यताओं को जाना बल्कि चार विभिन्न धर्मों को बहुत हीं नजदीक से समझा और एकता की भावना को बल और समरसता के महत्व पर जोर दिया।इस भ्रमण को सफल बनाने में कक्षा सातवीं के सभी विद्यार्थियों और ड्राईवर भाइयों का सराहनीय योगदान रहा।