कुरूद. नगर की शैक्षणिक संस्था कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में गुरुवार को बहुत ही धूमधाम के साथ बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आनंद मेला का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि पी डनसेना प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय , विशिष्ट अतिथि नितिन कुमार शर्मा प्राचार्य डीपीएस, बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा, उप प्रबंधक योगेश चंद्राकर आदि थे।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदायनी मां सरस्वती की पूजा वन्दना से हुई। इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत अभिनंदन हुआ। इसके पश्चात कार्यक्रम की श्रृंखला की शुरूआत हुई और रिबन काटकर स्टॉल का श्री गणेश हुआ। इसके साथ ही बच्चों और पालकों ने स्टॉल में खूब इंज्योय के साथ विभिन्न व्यंजनों का घूम घूम कर खूब लुफ्त उठाया।वहीं मिकी माउस ,उछलकूद झूला और अन्य मनोरंजन चीजों का खूब मजा लिया।
मुख्य मंच में नन्हे मुन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर मनोमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें विभिन्न राज्यों से जुड़े मनमोहक गीत, पारंपरिक नृत्य सहित रैंप वॉक और अन्य कलात्मक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।इसी तरह मुख्य अतिथियों के करकमलों विगत वर्ष बोर्ड कक्षाओं में अग्रणी रहे और अन्य क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
अतिथि उद्बोधन में डीपीएस धमतरी के प्राचार्य नितिन कुमार शर्मा ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी और कहा कि जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है।आप विधाथी जीवन में हमेशा आगे बढ़ो और कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ के अपने माता पिता के सपनो को साकार करो।प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने कहा कि मुझे अपने विद्यालय के बच्चों पर काफी गर्व महसूस हो रहा है कि वे न केवल पढ़ाई बल्कि हर विधाओं में हमेशा आगे रहे है।प्यारे बच्चों आप हमेशा इसी तरह आगे बढ़ो और अपने सपनो को साकार करों।
इसके उपरांत कार्यक्रम की श्रृंखला जारी रही और स्टॉल , नृत्य और अन्य कार्यक्रम साथ जारी रहा।इसी तरह कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में संचालको द्वारा आमंत्रित पालकों को क्विज के माध्यम से मनोरंजन किया। कार्यक्रम की श्रृंखला जारी रही और कुछ बच्चों ने ओपन स्टेज प्रफार्मेंस से भी सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अपने शानदार मंच संचालन से करण सिन्हा,भारत भूषण सिन्हा,श्वेता सिंह राजपूत और चंद्रकांति पटेल ने सबका मन मोह लिया।वहीं सांस्कृतिक प्रभारी रेखा सिन्हा ,प्रचार प्रसार प्रभारी मुकेश कश्यप और उनकी टीम एवं डांस टीचर लीजा राजपूत के इस शानदार संयोजन की सभी ने तारीफ की।आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक केएन यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।