मुकेश कश्यप
कुरूद.संतगुरु शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 का सात दिवसीय विशेष ग्राम भैंसमुंडी में आयोजित किया गया है lशिविर के छठवें दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
इस दौरान स्वयंसेवकों नें विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी l
इन प्रस्तुतियों में जागरूकता संदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को दिखाने का प्रयास स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया lनुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों नें बेटी पढ़ाओ और नशामुक्ति का संदेश ग्रामीणों को दिया lकार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच त्रिलोकचंद साहू थें , अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राध्यापक हितनारायण टंडन नें किया lइस अवसर पर जनभागीदारी समिति महाविद्यालय कुरूद के अध्यक्ष भोजराज चंद्राकर , सदस्य महेश केला , सुरेश वाधवानी , खेमराज सिन्हा , शिक्षक चुड़ामणि साहू , डॉ विक्रम सिंह , डॉ चुन्नी लाल साहू , मोहन साहू पंच , सेवानिवृत शिक्षक शत्रुहन साहू , सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थें l