दुर्ग: सत्य साईं बाबा के प्रिय अनुयायियों ने रक्तदान शिविर का सफल आयोजन को संपन्न किया। श्री सत्य सांई सेवा संगठन के तत्वावधान में इस रक्तदान शिविर का आयोजन अस्पताल दुर्ग में किया गया था। इस रक्तदान शिविर में 51 यूनीट ब्लड बैंक दुर्ग में जमा कर एक संदेश सत्य साईं के भक्तों द्वारा दिया गया है,जो कि समस्त मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण है। यह जो हमें शरीर भगवान् के प्रेम आशीर्वाद का प्रतिफल है, जिसमें से कुछ अंग कृत्रिम रूप से बनाकर शरीर में लगा सकते हैं, लेकिन खून भगवान् का वह तरल प्रेम है जिसे भगवान् के बनाए शरीर से ही प्राप्त होता है।
तालाब का पानी ऊपर से स्वच्छ दिखता है लेकिन अंदर से सडन क्रिया भी होते रहता है। नदी में पानी बहते रहते हैं जो कि ऊपर नीचे दोनों स्वच्छ रहती है, रक्तदान से शरीर में नयी रक्त का संचार होने से स्वास्थ्य में ताजगी आने से व्यक्ति खुद मजबूत होते हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने में सांई संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष टी रामाराव,प्रदेश रक्तदान संयोजक विनोद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष संदीप नायडू, समिति संयोजकगण हरिश शर्मा, गौरव ठाकुर, अनिल कटहरे, महिलाविंग प्रदेश महिला सेवा प्रभारी सुश्री अंजलि पिल्ले, शालिनी, अन्नपूर्णा राव, पूजा साहू आदि के द्वारासराहनीय कार्य किया है।