मुकेश कश्यप
कुरूद. ग्राम नवागांव में राज्य स्तरीय दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन 14 और 15 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है ,जिसमें व्हालीवाल एवं बैडमिटन प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण होगा।
मिली जानकारी अनुसार कुरुद के समीप नवागाँव (उमरदा) में जिसकी तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु खेल प्रेमी पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं जिसमें प्रथम पुरस्कार व्हालीवाल 15001₹ एवं आकर्षक कप द्वितीय पुरस्कार 10001₹ एवं आकर्षक कप तृतीय पुरस्कार 7001₹ एवं आकर्षक कप चतुर्थ पुरस्कार 5001₹ एवं आकर्षक कप बैडमिंटन डबल्स प्रथम पुरस्कार 7001₹ एवं आकर्षक कप द्वितीय पुरस्कार 5001₹ एवं आकर्षक कप तृतीय पुरस्कार 3001₹ एवं आकर्षक कप चतुर्थ पुरस्कार 2001₹ एवं आकर्षक कप मेन ऑफ़ द प्लेयर आकर्षक शील्ड अन्य आकर्षक शील्ड प्रतिभागियों को दिये जाएँगे बैठक में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के संरक्षक श्री टिकेश साहू सरपंच श्री ठाकुर राम साहू जी श्री मुकेश पवार जी श्री तरुण साहू जी श्री थनेद्र साहू जीं श्री संजय चंद्राकर जी सोमन साहू जी श्री जवाहर दास जी श्री नवीन चंद्राकर जी श्री दिनेश कँवर जी श्री टक़ेस दीवान जी श्री अभिजीत साहू जी श्री तीरथ दीवान जी श्री सोमेन्द्र दीवान जी श्री राजेंद्र कँवर जी श्री धन्नु साहू जी कान्हा चिंटू प्रवीण विजय पोकु गौतम भोजराज इत्यादि बैठक में उपस्थित हुए।