मुकेश कश्यप
कुरूद. शारदीय नवरात्रि के सातवे दिन सुबह से ही देवी मंदिरों में भीड़ उमड़ी । कुरूद नगर में आराध्या देवी मां चंडी मंदिर में आस्था और भक्ति चरम पर रही।भारी संख्या में भक्त माता के दरबार में अर्जी लगाते रहे। यहां कुल 2231 तेल एवं 1 घी की मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई।इसी तरह चंडीपारा स्थित मां शीतला मंदिर के दरबार में 85 ज्योति दरबार में महक रहे है।वहीं जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में तेल ज्योति 190 और 20 घी ज्योति प्रज्वलित किए गए है।वहीं पचरीपारा स्थित शीतला मंदिर में कुल 135 मनोकामना ज्योति जलाई गई है।नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिरों में जस सेवा गीतों की मनभावन ध्वनि वातावरण में समरसता और शांति की मुस्कान बिखेर रही है।अष्टमी के अवसर पर देवी मंदिरों में हवन पूजन और भंडारा का आयोजन होगा।