मुकेश कश्यप
कुरूद. महासप्तमी के पावन अवसर पर शांति नगर दुगोत्सव समिति कारगिल चौक कुरूद द्वारा दुर्गा पंडाल से चंडी मंदिर तक बहुत ही धूमधाम के साथ माता की चुनरी यात्रा निकली। इस शोभायात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण मातृ शक्तियों , बेटियों और बहनों द्वारा माता की चुनरी को एक साथ लेकर ले जाते हुए धूमाल की मधुर लयबद्ध धुन में माता की भक्ति में डूबे रहे। वहीं नन्ही सी प्यारी बेटी माता के रूप में रथ में सवार थी,जिसका स्वागत विभिन्न स्थानों पर किया गया।इसी तरह हैरतअंगेज अखाड़ा प्रदर्शन ने भी अपनी प्रस्तुति देकर वातावरण को मनभावन बना दिया।इस दौरान बड़ी संख्या में इस चुनरी यात्रा के आयोजक और श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।