मुकेश कश्यप
कुरूद. शनिवार को नगर की परंपरानुसार मां चंडी मंदिर एवं शीतला मंदिर की विसर्जन ज्योत जंवारा शोभायात्रा निकली। जससेवा गीतों की महक से वातावरण में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा।
शनिवार को दोपहर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ नगर की आराध्या देवी मां चंडी के दरबार से ज्योत जंवारा निकली।जिसकी एक झलक पाने नगर सहित अंचल से बड़ी संख्या में भक्त उमड़े।इसके साथ ही मां शीतला की ज्योत जंवारा जस सेवा गीत के साथ आगे बढ़ी।वहीं गांधी चौक ,बजरंग चौक और शांति नगर कारगिल चौक की दुर्गा प्रतिमा भी इसके साथ साथ क्रमानुसार विसर्जन के लिए आगे बढ़ी।बजरंग चौक में पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने ज्योत जंवारा और माता दुर्गा का वंदन कर क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
इसके उपरांत माता सेवा गीतों में झूमते हुए भक्त पारंपरिक जलशन तालाब पहुंचे और विधिवत पूजा अर्चना के साथ मां चंडी ,शीतला और गांधी चौक,बजरंग चौक और शांतिनगर कारगिल चौक की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हुआ।इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,गणमान्य जन,आमजन सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।