मुकेश कश्यप
कुरूद: विगत कुछ वर्षो से कुरूद नगर में छोटे बच्चों की कलात्मकता और प्रतिभा को नया आयाम देने के लिए मिनी झांकी स्पर्धा का आयोजन हो रहा है। इस बार भी अणुबम गणेश उत्सव समिति ब्राम्हण पारा आजाद चौक और श्री राधाकृष्ण मंदिर गणेश उत्सव समिति के संयुक्त तत्त्वाधान में इसका भव्य आयोजन किया गया। ब्राह्मण पारा में शुक्रवार रात्रि 8 बजे से इसका आयोजन हुआ और अनुबम गणेश उत्सव समिति द्वारा मंच बनाकर सभी मिनी झांकियों का स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न वार्डो के बच्चों और उनकी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक मिनी झांकियों का प्रदर्शन क्रमानुसार किया गया।जिसमें सरोजनी चौक से डेमन साहू ,अणुबम गणेश उत्सव से प्रिंसु बैस, पचरीपारा से पुष्कर ध्रुवंशी,दानीपारा से गोगा सिन्हा,कचहरी चौक से जय यादव ,इंदिरा नगर से आकाश शर्मा ,कचहरी चौक से ही सिद्धार्थ निर्मलकर,सूर्य नमस्कार चौक से चैतन्य देवांगन, संजय नगर से धैर्य साहू, हुतात्मा चौक से आर्य चंद्राकर,गांधी चौक से गोपी सिन्हा,दानी पारा से चिंटू देवांगन,सरोजनी चौक से मोहित ध्रुव, दिव्य हनुमान मंदिर से विकास साहू, कलार पारा से जितेंद्र सिन्हा,आजाद चौक से हरसू बैस, भोईपारा से बंटी रतलानी सहित छोटे-छोटे बच्चों की टीमों ने मनभावन और शानदार झांकी का प्रदर्शन कर मन मोह लिया।सभी झांकियों को आयोजकों द्वारा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।इसके विजेताओं की घोषणा आज नगर दशहरा मंच पर रावण दहन कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
इस झांकी का सबसे बड़ा आकर्षण डीजे और धूमाल का प्रतीकात्मक रूप और बेहतरीन लाइट डेकोरेशन से सुसज्जित बैकग्राउंड और विभिन्न रूपों से सजी मिनी झांकियां रही। जिसमें विभिन्न धार्मिक और सामाजिक विषयों पर इन झांकियों ने सबका मन मोह लिया।झांकियों के प्रदर्शन के दौरान सभी झांकियो का स्वागत ब्राह्मण पारा में भव्य मंच बनाकर अणुबम गणेश उत्सव समिति द्वारा किया गया।मंच संचालन प्रभात बैस ने किया।वहीं आयोजकों में दिवाकर चंद्राकर और उनकी टीम ने इन प्रतिभावान बच्चों का उत्साह बढ़ाया।इस दौरान झांकी की एक झलक पाने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विदित है कि इस बार हो रहे आयोजन में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए इसमें कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए है, जिनमें प्रथम 2101 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह,द्वितीय 1101 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह ,तृतीय पुरस्कार 501 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह तथा आकर्षक डीजे धुमाल के लिए 501 रुपए रखा गया है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों की कलात्मकता को आकार देने , उन्हें मंच प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को नया आयाम देने के लिए किया गया है। बच्चों के द्वारा बड़े नगरों की तर्ज पर निकलने वाले श्री गणेश विसर्जन झांकियो की तरह छोटी-छोटी झांकियां सजाई जाती है।बच्चे जमीन पर किसी पात्र या प्लाई से जुड़े सांकेतिक गाड़ी में डीजे या धुमाल और डीजे की तरह प्रतीक रूपी बनाकर उसे मनोरंजन के रूप में मोबाइल से या बहुत ही छोटे स्पीकर जो कि वायरलेस रहता है ,उससे बजाकर क्रम से जाते हुए प्रदर्शन करते है।आकर्षक डेकोरेशन भी देखने में बिल्कुल बड़ी झांकियों की तरह लगता है।बच्चे अपने टेलेंट से इसका उपयोग कर इसे प्रदर्शित करते है।बच्चे इसे बनाने के लिए काफी दिनो से मेहनत करते है और अपना समर्पण और कर्मठता से इसका श्रृंगार करते है।इसके प्रदर्शन के दौरान काफी खुशनुमा माहौल सा लगता है।बच्चों का यह प्रदर्शन उन्हे मानसिक रूप से कलात्मकता की ओर प्रेरित करता है। वे अपनी मेहनत से इसे साकार करते है।सभी को इसके आयोजन का बेसब्री से इंतजार रहता है।