मुकेश कश्यप
कुरूद। प्रथम अरोरा शिक्षण केंद्र कुरुद में के द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चरमुड़िया में विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में अलग - अलग व्यसायिक ट्रेनिंग के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले टूल्स, वर्तमान समय में दैनिक जीवन मे सोलर पैनल के उपयोग तथा उनकी भूमिका के बारे में तथा प्लंबिंग में उपयोग होने वाले टूल्स तथा उस इंडस्ट्री में कैसे पहुंच सकते है। एवं कैरियर कैसे बना सकते है साथ ही ड्राई वॉल फाल्स सीलिंग प्रशिक्षण के अंतर्गत डिज़ाइनर सीलिंग, ग्रिड सीलिंग बारे में उक्त विषय के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला के प्राचार्य शर्मा सर की उपस्थिति में हुआ।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख डॉ. विद्यासागर चौहान एवं क्लस्टर प्रमुख मोतीलाल देवांगन के मार्गदर्शन में इलेक्ट्रिकल प्रोग्राम से महेंद्र साहू एवं भोजलाल साहू कंस्ट्रक्शन से नीरज साहू, प्लंबिंग प्रोग्राम से राजू यादव एवं दुलेश्वर साहू जी एवं शाला के समस्त स्टूडेंट्स व स्टॉफगण सम्मिलित हुए ।