बालोद: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में बिते दिनों बालोद जिले से संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने जिला के अंदर मौजूद सरकारी हास्पिटलो में मिलने वाली असुविधाओं से छतिसगढ़ प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जसवाल को सगा समझकर बदहाली की व्यथा सुनाते हुए आईना दिखाने का प्रयास किया था। इस दौरान संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जसवाल को जिला के अंदर बिमार हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं से रूबरू कराते हुए सदन में कहा कि जिला में डाक्टरों की भंयकर कमी है। महिला डॉक्टर स्वास्थ्य लाभ की छुट्टी पर हैं। ऐसे में महिलाओं के लिए महिला डॉक्टर की कमी होना ठीक बात नहीं है,जबकि सरकार को सरकारी हास्पिटलो में जिलावासीयों के लिए इलाज की बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए प्रयास करना चाहिए,लेकिन जिला में मौजूद सरकारी हास्पिटलो के अंदर जिस तरह से स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल किया जा रहा है 'वह निश्चित रूप से चिंतन का विषय है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस पार्टी की जब सूबे में सरकार थी,तब बालोद जिला की स्वास्थ्य सुविधा बिमार नही था या फिर हल्का फुल्का बिमारी का शिकार था और अब भाजपा की डबल इंजन सरकार में ज्यादा बिमार हो गया है या फिर हो चुका है 'ऐसा हरगिज नहीं है। वैसे देखा जाए तो जिला में बदहाल और लाचार स्वास्थ्य सुविधा निरंतर बरसों से अनवरत जारी है। जिला वासियों की मानें तो इसका एक बड़ा कारण सरकारी हास्पीटलो में बरसों से जमे हुए कुछ फेवीकोल धारी टाइप स्वास्थ्य कर्मी भी है। बरसों से जिला के स्वास्थ्य विभाग में एक ही जगह पर तैनात होने के चलते स्वास्थ्य सुविधाओं में जरूरी सुधार की गुंजाइश न के बराबर होती है। उदाहरण के तौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर की हालत को देखकर समझा जा सकता है। जिला के अंदर इन दिनों विगत कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई मौसमी बिमारी आम लोगों के बीच में बढ़ जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार बारिश से पहले आम जनता को घरों के आसपास साफ सफाई और स्वच्छता बनाए रखने का फरमान जारी करता है,लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर इस फरमान के उल्ट गंदगी फैलाने का प्रचार खुलेआम करते हुए दिखाई दे रही है। अब ऐसे में जिला के अंदर बदहाल स्वास्थ्य सुविधा की तासीर को आसानी से समझा जा सकता है। वैसे गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज कुछ दूरी पर संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी का घर भी है और विधायक संगीता सिन्हा की घर के आसपास बुलडोजर कार्यवाही होने के बाद भी काफी साफ सफाई और स्वच्छता दिखाई देता है,लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर के आसपास चारों तरफ गंदगी ही गंदगी।
Home
TOP BHARAT
गंदगी के बीच पनपते हुए बदहाल स्वास्थ्य सुविधा,विधायक संगीता सिन्हा की गृह नगर गुरूर में मौजूद सरकारी हास्पिटल का मंजर भयानक बदबूदार।