मुकेश कश्यप
कुरूद. "एक पेड़ मां के नाम " मोदी जी के देश के आह्वान करने के बाद से लगातार पौधा रोपण का कैंपेन चलाया जा रहा है,इसी क्रम में 22 जुलाई सोमवार को ग्राम कठौली में पौधेरोपण का कार्य किया गया । प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता को इस महिम से जोड़ दिया है,प्रत्येक पार्टी का कार्यकर्ता हो आमजन हो उत्साह से इसमें भाग ले रहे है।
भारतीय जनता पार्टी ने इस मुहिम में 1 बूथ में कम कम से कम 51 पौधे लगाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया है। ग्राम कठौली के आश्रय परिसर में ज्योति भानु चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में पौधे रोपण का कार्य किया गया,उन्होंने पौधे लगाने के साथ-साथ पौधे को गोद लेने का आह्वान भी किया और कम से कम तीन से वर्ष तक उसकी देखभाल करने की बात कही।उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण बनाए रखने किए वृक्षारोपण पर बल दिया।
इस दौरान गौकरण साहू ,पुष्पेंद्र साहू ,चैतन्य गिरी गोस्वामी,डॉ. लोकेश साहू,नोमेश साहू,थानेश्वर तारक,दुर्गा साहू,तामेश्वरी साहू, रश्मि साहू,पूजा साहू, इन्दु साहू ,ठाकुर राम साहू,सुनील गायकवाड,नरेंद्र ध्रुवंशी,रुपकला साहू , सहित पार्टी के सदस्य गण आदि उपस्थित थे।