संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने छोड़ी पूर्णता पर तीर,तो वंही धरम लाल कौशिक भैय्या ने कांग्रेसी नेताओं को टंकी निर्माण कार्य में हुई खरीदारी पर खोला भ्रष्टाचार के तार,
@vinod netam
रायपुर : जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने हेतू मोदी सरकार ने समस्त देश भर के साथ छतिसगढ़ प्रदेशवासियों को भी इस योजना का लाभ दिलाने का बीड़ा उठाया है। इस योजना में केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर समूचे छतिसगढ़ प्रदेश के लगभग हर गांव के अंदर पानी टंकी का निर्माण और प्रत्येक घर तक पानी पाईप लाईन बिछाने का काम करते हुए प्रत्येक परिवार तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति पहुंचाने का काम बखूबी तरीके से करने का प्रयास कर रही है,लेकिन जिस तरह से मोदी सरकार ने आम जनता के लिए इस महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर लागू करते हुए आम टैक्स पेयरों की मेहनत और पसीने की कमाई के पैसा को पानी के तरह बहाया है 'उस हिसाब यदि देखा जाए तो छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सुशासन का नारा बुलंद करते हुए डबल इंजन की सत्ता में होने के बावजूद जमीनी धरातल पर जो जल जीवन मिशन योजना की मौजूदा परिस्थिति दिखाई दे रही है वह काफी दयनीय है। समूचे छत्तीसगढ़ राज्य में जल जीवन मिशन योजना की जो हालत है 'उस हालत की कल्पना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक नहीं कर सकते हैं। हालांकि छतिसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बने हुए महज अभी कुछ ही महीने ही हुए हैं। इससे पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार छतिसगढ़ राज्य में मौजूद रही है उस दौरान इस योजना से जुड़े हुए ज्यादातर निर्माण कार्य संपन्न हुए हैं। कांग्रेस शासनकाल में यह योजना लेट लतीफी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थी जिसकी भरपाई मौजूदा सरकार आज तक कर रही है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन संजारी बालोद विधानसभा विधायक संगीता सिन्हा ने ग्राम पंचायत अकलवारा में अपूर्ण टंकी निर्माण के जरिए सरकार को सिखाई पूणर्ता की परिभाषा। कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजनीतिक रण भूमि क्षेत्र गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खर्रा और बगदई की हालत पर भी सरकार को दिखाया आईना। वंही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धरम लाल कौशिक ने जल जीवन मिशन योजना पर हुई भ्रष्टाचार के तार को भरे बारिश के बीच छतिसगढ़ विधानसभा की मानसून सत्र में खोल कर रख दिया है। विधानसभा के मानसून सत्र में बिल्हा के भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा:
✓ छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन के अंतर्गत कितनी कंपनियों को इंपेनलमेंट किस आधार पर कब-कब किया गया?
✓ कितने गांव में पानी पहुंचा है?
✓ सूचीबद्ध करने के बाद खरीदी हुई, लेकिन बाद में ये निरस्त क्यों किया गया, इसमें अगर कोई अधिकारी गलत है तो क्या इस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे?
पूर्ववर्ती सरकार की वजह से आज प्रदेश की भोलीभाली जनता इसका खामियाजा भुगत रही है।