मुकेश कश्यप
नयापारा राजिम:- रविवार को छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन (महासभा) का आयोजन संपन्न हुआ। इससे पूर्व कल शनिवार को इसका शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ था। त्रिवेणी संगम की पावन धरा नयापारा राजिम में मंडी के सामने स्थित कहार भोई समाज भवन में दोनो दिवस खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित हुए। पहले दिन जहां सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई और विभिन्न राज से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया गया।इसी तरह दूसरे दिन आज रविवार को भी विभिन्न मामलों का निराकरण आपसी सहमति से हुआ। तदुउपरांत महासभा में समाज के एकीकरण पर आपसी सहमति से बात बनी और 18 वर्षो के बाद समाज की समरस ईकाई को बल मिला। इसके उपरांत मुख्य मंच गद्दी पर सभी को आमंत्रित कर गुलाल फूलमाला और मुंह मीठा कर एकीकरण की खुशियां बांटी गई।इसके साथ ही फटाखो की गूंज और जय कहार जय जोहार की आवाज ने त्रिवेणी संगम की धरा को महका दिया।
इसके साथ ही समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों के करकमलों से समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।अंतिम दिन बड़ी संख्या में विभिन्न राज के पदाधिकारी ,राज पंच ,युवा संगठन की टीम,महिला मंडल की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।पूरे दो दिनों तक नयापारा राजिम राज के सभी सामाजिक बंधुओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस दौरान छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया,प्रदेश उपाध्यक्ष पदमा कहार,प्रदेश महासचिव पुष्कर कहार,प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश चंद्र गोहिल,राजिम राज अध्यक्ष विक्रम धूम्रकेतु,कोषाध्यक्ष अजय कश्यप सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राज के पदाधिकारी और सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।