मुकेश कश्यप
कुरूद. संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया l
प्राचार्य डॉ डी.के राठौर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों नें आम , जाम , नीम एवं पीपल के पौधों का रोपण किया एवं उनकी सुरक्षा का पर्याप्त प्रबंध भी किया l
इस अवसर पर महाविद्यालय के इको क्लब के अध्यक्ष प्रो॰ हितनारायण टण्डन , रासेयो. इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार सहित स्वयंसेवक देवव्रत साहू , तुलेश्वरी साहू , रोशनी साहू ,यामिनी कंवर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहें l