मुकेश कश्यप
कुरूद. संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया ।इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी.के. राठौर ,हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. पाण्डेय , भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एम.एस. साहू , वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष एन.के.मेश्राम , रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष राकेश सोनकर , भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष कृपा राम साहू , अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ फिरोज सोनवानी,वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमती शिबा वंजारी ,जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष तरुण पटेल , छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कुरूद के अध्यक्ष हित नारायण टंडन , सहायक प्राध्यापक अमित टण्डन , पवन कुमार ताम्रकार , कौस्तुभ तिवारी , हरिराम साहू , चित्रमणि श्रीमाली , लीना दिली ,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी विजय कश्यप एवं रेणु पाटले , स्वयंसेवक मोजेश कुमार साहू , देवव्रत साहू , केशव ध्रुव , रोशनी साहू ,यामिनी कंवर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहें l