कुरूद. बुधवार को कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में अप्रैल में लगी कक्षा के उपरांत एक बार पुनः नए शिक्षण सत्र के प्रथम दिन बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने प्री प्रायमरी विभाग में रिबन काटकर नए शिक्षण सत्र की शुरुआत की।इस दौरान नवप्रवेशित बच्चों का तिलक वंदन करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई गई और उनका स्वागत किया गया।इसके पूर्व एसेंबली हॉल में ज्ञान दायनी मां सरस्वती की पूजा आराधना करके नए सत्र का आगाज किया गया।
इस दौरान सभी बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने कहा कि प्यारे बच्चों आज से अप्रैल में लगी कक्षा के उपरांत आज से पुनः आपके नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो रही है।आज का दिन नया है,यह समय नया है,तो शुरुआत भी नई होनी चाहिए।आप अपने पुराने दिनों की गलतियों को भूल जाइए और सकारात्मक ऊर्जा और उल्लास के साथ एक नई शुरुआत करें आपका आने वाला यह नया पल काफी उज्जवल हो ,इसके लिए अपनी पूरी मेहनत और समर्पण आप इसमें झोंक दें।मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इसमें एक नई शुरुआत करते हुए अपनी प्रतिभा को एक नया आयाम दें।मुझे पूरी उम्मीद है आपका आने वाला समय काफी उज्जवल और शानदार होगा।
इसके उपरांत विधिवत बच्चों की कक्षाएं प्रारंभ हुई और बच्चों ने प्रथम दिवस पूरी ऊर्जा के साथ अपने अपने विषयों की पढ़ाई करते हुए पहला दिन काफी उल्लास के साथ बिताया।
प्रथम दिवस बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे, जिनमें छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।इस दौरान समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।