नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर 2:00 बजे राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया है साथ ही मंत्रिमंडल को भंग करने की सिफारिश उनके द्वारा कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल की सुबह 11:30 बजे आज आखिरी बैठक हुई थी। इसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया है। बैठक में 70वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन गए और अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। एनडीए गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों के सांसदों ने एकजुट के लिए हस्ताक्षर कर दिया हैं। जदयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने बताया कि 7 जून को संसद के सेंट्रल हाल में सभी जीते हुए गठबंधन के सांसदों की बैठक होगी। ज्ञात हो कि लोकसभा 2024 चुनाव में भाजपा को 240 सिटे मिली है। यह बहुमत के आंकड़े 272 से 32 सिटे कम है। हालांकि एन डी ए गठबंधन 292 सीटों के साथ बहूमत के आंकड़े को पार कर लिया है। इस बीच आज शाम 4:00 बजे एनडीए के घटक दलों की बैठक भी होने वाली है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगूदेशम पार्टी के अध्यक्ष चंन्द्रबाबू नायडू भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद दिल्ली में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। एनडीए की बैठक के बाद सभी सहयोगी दल आज ही पीएम मोदी के पक्ष में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को समर्थन पत्र सौप सकते हैं इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। हालांकि इंडिया गठबंधन की ओर से भी लगातार तरह तरह की खबर आ रही है, लेकिन तमाम तरह की खबरों के बिच कयासों का दौर जारी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे ऊंट किस करवट बैठता है।