कुरुद:- शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम से होने वाले तनाव से मुक्त रखने के लिए सभी विद्यालयों में तनाव मुक्त कार्यक्रम चल रहा है,जिसके तहत गुरुवार को कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में तनाव मुक्त कार्यशाला का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस कार्यशाला के नोडल अधिकारी एनएल चंद्राकर उपस्थित थे।उन्होंने उपस्थित बोर्ड कक्षाओं के बच्चों को कुछ दिनों बाद जारी होने वाले परीक्षा परिणाम के लिए तनाव में खुद को ना रखने की सलाह दी। उन्होने कहा कि परिणाम जैसा भी आए आप उसके बारे में ज्यादा न सोचे , बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ खुद को तैयार करते हुए आने वाली सभी चुनौतियों के लिए तैयार करे ,निरंतर मेहनत करे और हर पल कुछ नया सीखने का जुनून रखते हुए हर समय सकारात्मक विचारधारा बनाए रखें।उन्होंने स्थानीय स्तर पर सफल लोगों के उदाहरण देते हुए बताया कि आप भी इनकी तरह कठिनाइयों में भी मेहनत कर रास्ता बनाना सीखें।
इसी तरह इस कार्यशाला में संस्था के शिक्षकों ने भी बच्चों को अपने विचारों से मोटिवेट किया जिनमें वरिष्ठ शिक्षक हेमंत सोनी ने बच्चों को विभिन्न उदाहरण देते हुए तनाव मुक्त रहने और हरदम नया सीखने की बात कही।वहीं केएन यादव ने संघर्ष ,मेहनत और लगन के साथ निरंतर अभ्यास करने पर बल दिया। इसी तरह अमर सिंह ने बच्चों को ज्यादा तनाव में न रहने और सरल जीवन जीने की बात कहीं।इसी प्रकार हरवंश बनपेला ने बच्चों को अपने लक्ष्य के साथ चलने और किसी भी परिणाम से निराश न होने का वर्णन किया।वहीं गौरव काडे ने महान लोगो से प्रेरणा लेते हुए जीवन में संघर्ष को जारी रखने की बात कहीं भी।इस तरह सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को परीक्षा परिणाम के प्रति ज्यादा तनाव में न रहने और बार-बार नकारात्मक ना रहने की बात पर बल दिया और इस ग्रीष्म अवकाश में नई -नई चीजों को सीखने की बात कही। बच्चो ने इस कार्यशाला में पूरी रुचि के साथ भाग लेकर इसका लाभ लिया।
इस दौरान शिक्षक स्टॉफ में अश्वन सिन्हा ,किरण सिंह ,मुकेश कश्यप ,पूजा चंद्राकर सहित बोर्ड कक्षाओं के बच्चे उपस्थित थे।