मुकेश कश्यप
कुरूद. गायत्री परिवार ब्लॉक कुरूद के तत्वाधान में मंगल भवन कुरूद में आगामी 24 से 27 मई के दौरान युवाओं को कैरियर निर्माण ,योग के विभिन्न आयाम,सफल जीवन के सूत्र,स्मरण शक्ति कैसे बढ़ाएं,व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र,पर्यावरण संरक्षण , संस्कारो का विज्ञान,निरोग जीवन के सूत्र,गायत्री का महाविज्ञान सहित अन्य विभिन्न आकर्षक विषयों से युवाओं को जोड़ते हुए उन्हें इनके बारे में विशेष मार्गदर्शन देने हेतु चार दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन रखा गया है।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में व्यक्तित्व निर्माण है।इस शिविर में भाग लेने के लिए आयोजकों से संपर्क किया जा सकता है।शिविर के समापन पर शिविरार्थी को प्रदेश स्तरीय प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।व्यापारी कल्याण संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा,उपाध्यक्ष रवि चंद्राकर,खिलेंद्र चंद्राकर,धनेश बैस,विनोद अग्रवाल,रोशन निर्मलकर आदि ने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को इस शिविर में भाग लेकर इसका लाभ लेने की अपील की है।