मुकेश कश्यप
कुरूद. अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक परम श्रद्धेय श्री प्रदीप मिश्रा जी (सिहोर वाले) के परम सानिध्य में कुरूद की पावन धरा में दिनांक 16 से 22 मई के दौरान कथा समय दोपहर 1 से 4 बजे के बीच वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड़ कुरूद में श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार मां कमलादेवी श्रीधर (शर्मा) के विशेष आयोजन में कुरूद में पहली बार प्रदीप मिश्रा जी की श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन हो रहा है। वे व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपनी रसमयी वाणी से शिव महापुराण कथा का रसपान कराएंगे। आयोजको द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है।