धमतरी.. पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे में मरकटोला घाटी के पास रविवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें ट्रक की चपेट में आने से कार में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। लगभग 2 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुरूर, चारामा पुलिस, रक्तदान एंबुलेंस, नेशनल हाईवे के कर्मचारियों की सहयोग से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गुरूर भेजा गया। मृतक दिल्ली निवासी बताये जा रहे हैं..पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 5 से 5:30 बजे के बीच नेशनल हाईवे में मरकटोला घाटी के पास तेज रफ्तार लोडेड ट्रक ने कार क्रमांक सीजी 11 AS 6084 को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक उसके बाद पलट गई, जिसके नीचे में कार आ गया जिसकी वजह से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार के अंदर सवार सभी लोग पिचक गए। जिसमें से एक महिला कार से दूर फेंका गई थी। सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस और चारामा पुलिस मौके पर पहुंची और रक्तदान एंबुलेंस की टीम और नेशनल हाईवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां पर चारामा 108 एंबुलेंस, 1033 एंबुलेंस और रक्तदान एंबुलेंस वहां पर मौजूद थे। सबसे पहले जो महिला फेंका गई थी। उसको निकाल..इस संबंध में पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक में कार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चार लोगों की मौत हो गई। सभी शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गुरूर भेज दिया गया है। मोबाइल से बात होने और आधार कार्ड के आधार पर यह दिल्ली के निवासी हैं और बिलासपुर से कार को रेंट में लेकर जगदलपुर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। ट्रक में सवार ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं। आगे की कार्यवाही की जा रही है..रक्तदान एंबुलेंस के शिवा प्रधान ने बताया कि सूचना मिलते ही एंबुलेंस के साथ वह अपने भाई हेमंत प्रधान और कोमल साहू के साथ पहुंचे। शव को उनके एंबुलेंस से निकलकर भेजा गया है। यहां पर बताया गया कि अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों को आराम से यहां पर चलना चाहिए। दुर्घटना की वजह से लंबी-लंबी लाइन लग गई थी।
Home
TOP BHARAT
TOP BREAKING - चारामा घाटी में दर्दनाक हादसा में चार लोगों की मौत, कार हुआ चकनाचूर..!