मुकेश कश्यप
कुरूद
निजी विद्यालय कल्याण संघ कुरूद ब्लाक की बैठक किरण पब्लिक स्कूल कुरूद में रखा गया,जिसमें विभिन्न विद्यालयों के संचालकों की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजन अर्चना के साथ आरंभ हुआ।
बैठक में आगामी सत्र में स्कूल संचालन एवं और 27 जनवरी को संपन्न हुई लईका मंड़ाई के आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत किया गया,तथा संघ को मजबूत करने के उद्देश्य से नये स्कूलो को संघ में जोड़ने एवं सदस्यता शुल्क और मान्यता संबंधित जानकारी विषयों पर चर्चा किया गया,तदउपरान्त कार्यक्रम के अंत में विभिन्न स्कूलों से उपस्थित महिला संचालकों एवं प्राचार्य,श्रीमती मगर मैम, रुबिना खान , शिल्पा केला,शकुन साहू,अंकिता सिंह आदि का संघ के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रुबिना खान एवं शिल्पा केला मैम एवं मगर मैम द्वारा संघ के द्वारा किये सम्मान से अभिभूत होकर संघटन की एकता पर जोर दिये,इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष गोविन्द मगर,मनोज चन्द्राकर जिला उपाध्यक्ष,पारख दास मानिकपुरी जिला उपाध्यक्ष जे के साहू जिला सहसचिव रमेश साहू सचिव कुरूद,महेश साहू, राकेश साहू,एस एन पंडा आर एन साहू, मुकेश साहू विभिन्न विद्यालयों के संचालक एवं प्राचार्य गण उपस्थित थे।