मुकेश कश्यप
अभनपुर
ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ इंस्टीट्यूट में शिक्षा विभाग के द्वारा भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का शानदार आयोजन दिनांक 16 मार्च 2024 को किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.रिया तिवारी के द्वारा किया गया और उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं बधाई हुए अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के फोटो में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन ग्रेसियस कॉलेज के संचालक डॉ.आशुतोष शुक्ला एवं सहसंचालक भारती शुक्ला, प्राचार्य रिया तिवारी के द्वारा द्वारा किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन से किया गया। तदुपरांत भूतपूर्व छात्रों का तिलक रोली से स्वागत किया गया। संचालक महोदय डॉ.आशुतोष शुक्ला जी ने भूतपूर्व छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। छात्रों के द्वारा स्वागत डांस की प्रस्तुति की गई।इसके पश्चात भूतपूर्व छात्रों ने अपने अपने खट्टी मीठी यादों को,अनुभव को बताया। और कहा कि आसपास क्षेत्र के लिए ग्रेसियस महाविद्यालय हमारे शिक्षा के लिए बहुत ही व्यवस्थित महाविद्यालय है। यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद हम लोग अलग-अलग जगह पर पदस्थ है। और आज भी हम ग्रेसियस महाविद्यालय को याद करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक हमारे लिए प्रेरणादायक रहे। आखरी में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन की प्रभारी डॉ. मुक्ता कौशिक ने समस्त अतिथि एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही |