मुकेश कश्यप
कुरूद :- कुरूद बजरंग चौक 100 साल पुराने राधा कृष्ण मंदिर का हुआ जिर्नोद्धार शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर थे।साथ ही पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ज्योति चन्द्राकर, भाजपा के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों आतिथ्य के करकमलों से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद भानु चन्द्राकर ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्य के लिए मोहल्ले एवं नगरवासियों की ओर से कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर जी का कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। बजरंग चौक में स्थित 100 साल पुराने भगवान राधा कृष्ण मंदिर का जिर्नोद्धार के लिए कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने सहमति और स्वीकृति प्रदान की जिससे धर्म प्रेमी नागरिकों, सहयोगी साथियों के मदद से ऐतिहासिक पुराने मंदिर का नव निर्माण होने जा रहा है, ऐसे तो कुरूद के लगभग कई मोहल्लों के मंदिरों का जिर्नोद्धार अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग एवं स्वीकृति से नगर में होते आया है, नगर के कई मंदिरों का कायाकल्प उनके के मार्गदर्शन और सहयोग संभव हो सका है।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों मे ईश्वर चन्द्राकर, मेहतरीन बाई बैस, शारदा सोनी, चन्द्रकला सोनी, तोरण महाराज, किसनु बैस, प्रेमलाल चन्द्राकर, अरूण केला, शेखर चन्द्राकर, सुरेश महावर, राहुल महावर, प्रकाश शर्मा, ललित दाऊ, जितेंद्र चन्द्राकर, भाजपा नेतागण नेहरू निषाद, सुरेश अग्रवाल, भूपेन्द्र चन्द्राकर, कृष्णकांत साहु, मुलचंद सिन्हा, भोजराज चन्द्राकर, हरि सोनवानी, किशोर यादव, अनुराग चन्द्राकर, शिव निर्मलकर, हेमंत सोनी, प्रभात बैस, भारत ठाकुर, रामनारायण शर्मा, भारत साहु, आोमप्रकाश साहु, खेमराज सिन्हा, नरेन्द्र सोनी, महेश केला, अजय केला, कमल शर्मा, राजेश साहु, कोमल साहु, प्रवीण शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, राजेश पवार, पंकज नायडू, जितेंद्र चन्द्राकर, ललित चन्द्राकर, जिज्ञासा सिन्हा, कमलेश चन्द्राकर, भूपेन्द्र सिन्हा, प्रवीण रेड्डी, नेमी बैस, टीकम कटारिया, बल्ला चन्द्राकर, कमलेश रेड्डी, प्रशांत चन्द्राकर, खिल्लू देवांगन, बल्लू चन्द्राकर, केवल चन्द्राकर, अनूप यादव सहित गणमान्य नागरिकों के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।