By @vinod netam ..
बालोद: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार महतारी वंदन योजना में बैगर तैयारीयों के मोदी की गारंटी को सफल साबित करने हेतू इन दिनों जी तोड़ मेहनत करते हुए जल्दबाजी में जुटी हुई दिखाई दे रही है! ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी मिनिफैस्टो में यह घोषणा किया था कि यदि छत्तीसगढ़ राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनती है 'तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने किए वायदे के मुताबिक प्रदेश में रहने वाली हर जरूरत मंद महिलाओं को हर महीने उनके बैंक खाते में सरकार एक हजार रुपए जमा करायेगी ! बीते दिनों इस घोषणा को मोदी की गारंटी से जोड़ते हुए अमलीजामा पहनाने का दावा करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तत्काल प्रभाव से इस योजना का लाभ लाभार्थी महिलाओं को देने का फरमान जारी कर दिया! मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की इस फरमान के बाद समूचे प्रदेश भर में मौजूद महिलाओं के मध्य मोदी की गारंटी चर्चा का विषय बन गया है! लिहाजा इस योजना से गदगद कई बहुंए बैगर मुंछ आये अपनी सासू मां को मूंछों का ताव दिखाने हेतू तैयार बताई जा रही है! वंही सास भी अब तीन हजार रुपए प्रति माह स्कीम के तहत मिलने वाली कोई सरकारी वृद्धा पेंशन की आश में मोदी की गारंटी के भरोसे बहु को यह बताने पर तुली बताई जा रही है कि कभी सास भी बहू थी! बहरहाल इन दिनों महिलाओं के मध्य छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा संचालित इस योजना को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल राहा है,लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिला में इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी असंतुष्टि व्याप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई है! कारण यह है कि जिला के राजनीतिक रण क्षेत्र की भूमि मानें जाने वाली गुरूर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ज्यादातर ग्राम पंचायतों में महतारी वंदन योजना को लेकर फैल रही अफवाह हैं! हालांकि बालोद जिला में मौजूद ज्यादातर भाजपाई नेता जमीनी स्तर पर जो खामियां जिला में रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं के द्वारा इस योजना में आ रही परेशानियों को लेकर बताई जा रही है 'उस पर ध्यान देने की बजाए अखबारों के जरिए विज्ञापनों में ही मोदी सरकार की गारंटी को सफल साबित कर दिखाने की कवायद को सही ठहराने की मंशा व्याप्त होने की बात कही जा रही है! अब ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि आखिरकार छत्तीसगढ़ राज्य में विष्णुदेव साय की सरकार मोदी सरकार की गारंटी को लेकर ठीक लोकसभा चुनाव के पहले इतने हड़बड़ी में क्यों दिखाई दे रही है और वह भी बैगर तैयारीयों की !मोदी की गारंटी के नाम पर एक एक पंचायत को सौ नग महतारी वंदन योजना का फार्म आंबटित किया गया है जबकि हितग्राही महिलाओं की तादत हर ग्राम पंचायत स्तर पर सैकड़ों में मौजूद हैं!
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केन्द्र में स्थित मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार खड़ी हुई नजर आ रही है,लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जनता के मध्य उनके अनुकूल बने रहना बहुत जरूरी माना जा रहा है! बहरहाल लोकसभा चुनाव बिलकुल कुछ महीनों बाद देश भर में संपन्न होना है! जिसकी तैयारीयों में लगभग देश के सभी सियासी राजनीतिक दल इन दिनों तबियत से भिड़े हुए दिखाई दे रहे हैं! इस बीच मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए जनता के समक्ष अपने किये हुए कर्मों के बदौलत एक बार फिर प्रस्तुत होने जा रही है! ऐसे में केन्द्र पर मौजूद मोदी सरकार आम जनता के मध्य हर संभव तरीके से जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए अपने आप को बेहतर दिखाने के प्रयास में जुटी हुई नजर आ रही है! जिसकी झलक छत्तीसगढ़ राज्य के सियासी सरजमीं पर मौजूद भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार ने हाल के दिनों में एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए समूचे प्रदेश भर में महतारी वंदन योजना को लागू करते हुए दिखाने का प्रयास किया है! इस योजना से जुड़े हुए तकनीकी पहलुओं पर पूरे राज्य भर में तत्काल प्रभाव से काम किए जा रहे हैं! इसलिए जंहा जंहा पर भाजपा की सरकार मौजूद हैं 'उन राज्यों में मोदी की गारंटी को जमीनी स्तर पर मजबूती से स्थापित करने की कवायद जोरों पर दिखाई दे रहा है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों को देखकर लगता है कि मोदी सरकार की गारंटी से जुड़ी हुई तमाम योजनाओ को जमीनी धरातल पर बेहतर दिखाने की कवायद भाजपा में कंही ज्यादा चलन पर है बजाए जमीनी स्तर पर मजबूती से योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की ....