कुरूद
श्री मुक्तिबोध एवं परमार्थ सेवा समिति मंदरौद ने पावन उद्देश्य एवं कार्ययोजना के अनुरूप दिवंगत पुण्यात्मा के अंतिम संस्कार हेतु 02 क्विंटल लकड़ी दान की योजना के तहत आज श्रीमती रामबती सोनबेर के अंतिम संस्कार हेतु लकड़ी दान कर कर्त्तव्य निर्वहन किया ।
इस पुनीत कार्य में आहुति प्रदान करने का सौभाग्य श्री मुक्तिबोध एवं परमार्थ सेवा को प्राप्त हुआ ।