कुरूद :- किरण पब्लिक स्कूल कुरूद में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया वहीं सत्र भर विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रही प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।मुख्य अतिथि कुरूद कॉलेज प्राचार्य दिनेश कुमार राठौर थे।अध्यक्षता जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद के प्राचार्य मनोज कुमार विद्यार्थी ने की।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के पालक समिति के अध्यक्ष केएल कौशिक थे।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदायनी मां सरस्वती पूजा की प्रतिमा के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ।तदउपरांत अतिथियों का स्वागत हुआ।सर्वप्रथम विद्या किरण शिक्षण अध्यक्ष गोविंद मगर ने विद्यालय के अब तक के सफर का वर्णन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में संस्था की उपलब्धियों का वर्णन किया। उन्होंने बच्चों बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम द्वारा बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है,उन्हे मंच मिलता है।आप सभी खूब पढ़े-लिखे ,आगे बढ़े और अपने सपनों को साकार करें।विद्या किरण शिक्षण समिति सचिव गोपाल मगर ने कहा कि किसी भी विद्यालय में बच्चों का सर्वागिण विकास ही उसका मूल आधार है,इसमें हमारी संस्था ने नित नया आयाम गढ़ा है।मैं सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सिर्फ यही कहूंगा की आप सभी क्षेत्र में अपना नाम बनाए और माता पिता के सपनों को साकार की करें।
मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री राठौर ने कहा कि मेहनत ,लगन और कर्तव्य परायणता ही वह सूत्र है जो आपको जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार विद्यार्थी एवं विशिष्ट अतिथि के एल कौशिक ने भी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर मेहनत करने और अपनी गलतियों से सबक लेकर एक पहचान बनाए।इस विद्यालय ने विगत कई वर्षों से प्रतिभा को तराशा है। बोर्ड परीक्षा परिणाम ,खेल सहित विभिन्न क्षेत्र में यहां के होनहार बच्चों ने अपनी एक पहचान बनाई है।आप सभी इसी लगन और मेहनत को जारी रखें ,आपका आने वाला समय आपके सपनों को साकार करने आपको प्रेरित कर रहा है।
तदउपरांत बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें छग का पारंपरिक बारहमासी ,श्री राम जी के आगमन , जसगीत , करमा, हिंदी के कलात्मक नृत्य प्रस्तुति द्वारा समा बांधा।साथ ही नाटक ,सिंगिंग और विभिन्न कलात्मक प्रस्तुति भी दी।साथ ही अतिथियों के करकमलों द्वारा सत्र में विभिन्न विधाओं में अग्रणी रहे संस्था के प्रतिभा वान बच्चों को स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने संस्था के इतिहास और उपलब्धियों का वर्णन करते हुये बच्चों को सभी क्षेत्रों में मुकाम पाने उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं पार्षद उत्तम साहू ने बच्चों द्वारा आज हुई शानदार प्रस्तुति को सराहा।कार्यक्रम में अपने मधुर संचालन से संस्था के शिक्षक पोषण साहू और छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु साहू ने सबका दिल जीता।अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य सुश्री अंकिता सिंह ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों,गणमान्य जनों,पालकों आदि का आभार जताया।
इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित अतिथियों में प्राइवेट स्कूल एसोसियन जिला उपाध्यक्ष मनोज चंद्राकर, जिला सहसचिव जे,के साहू,एजे स्कूल प्राचार्य एसएन पंडा,वनिता मगर ,ज्योति मगर ,रूबीना खान,मुकेश कश्यप उपस्थित रहे।वहीं संस्था के शिक्षक गण आरके खरे,जमुना देवांगन ,रवीना ध्रुव ,गोपिका साहू,बीआर साहू, डिलेश्वरी साहू, भाग्यश्री सोनवानी , तृष्णा यादव ,सुप्रिया मैम ,खोमेंद्र साहू, तामेश्वर साहू,कुसुमलता साहू,रेखा साहू,तीरथ दीवान ,भगवान दास जोशी,ऋतु निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में पालक और विद्याथी गण उपस्थित रहे।