कुरूद
नवागांव में तीन दिवसीय रामायण प्रतियोगिता के शुभारंभ आयोजन में ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच श्रीमती सरोज जयराम साहू एवं नगर पंचायत कुरूद के पार्षद एवं सभापति मनीष साहू ने शामिल हो कर दिप प्रजोलित किया श्रीमति सरोज जयराम साहू ने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए सभापति मनीष साहू ने बताया कि रामायण एक विशाल ग्रंथ है श्री राम का व्यक्तित्व मर्यादा और अनुशासन पूर्ण था उन्होंने मर्यादाओं में रहकर अपने जीवन की हर जिम्मेदारी को अच्छे से पूरा किया उनके जीवन से हमें यही सीखना चाहिए कि मर्यादा और अनुशासन में रहकर हम एक अच्छे इंसान बन सकते हैं सन्तोष प्रजापति ने कहा कि श्री राम शांत स्वभाव के थे उनमें हर इंसान के लिए दया का भाव था उन्होंने पुत्र पति भाई और एक राजा की जिम्मेदारियों को भी अच्छे से निभाया इस अवसर पर उपस्थित कैलाश साहू विसाहत साहू मनीष साहू रामावतार साहू नारायण साहू रंजीत सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।