कुरूद :- कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में धूमधाम के साथ बसंत पंचमी और मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। इस अवसर मनमोहक और मनभावन रूप से सजे विद्यालय प्रांगण में विधिवत रूप से ज्ञानदायनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर इस उत्सव की परंपरा का निर्वहन किया गया। साथ ही बच्चों और पालकों की उपस्थिति में मातृ-पितृ पूजन दिवस भी मनाया गया।
मुख्य कार्यक्रम के रूप में प्रार्थना स्थल पर आमंत्रित पालकों का स्वागत किया गया और एक साथ सभी बच्चों ने अपने माता-पिता का तिलक वंदन कर आरती उतार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संगीतमय गीतों की श्रृंखला के बीच हुए इस कार्यक्रम में भाऊक और अपनेपन के पल समा गए।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ने पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सभी एक साथ मातृ पितृ दिवस और बसंत पंचमी का पर्व मना रहे है।कितना ही मोहक और भाउक करने वाला यह पल है कि सभी बच्चे अपने पालकों को एक साथ पूजा वन्दना कर इस परंपरा को निभा रहे है।विदित है कि हिंदू धर्म में वसंत पंचमी मनाने को लेकर कई मान्यताएं हैं। विदित हैं कि माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को देवी मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। देवी सरस्वती का जन्म वसंत पंचमी को हुआ था, इसलिए उस दिन उनकी पूजा की जाती है, और इस दिन को लक्ष्मी जी का जन्मदिन भी माना जाता है, इसलिए इस तिथि को 'श्री पंचमी' भी कहा जाता है। वसंत पंचमी पर, वाणी की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा और प्रार्थना का बहुत महत्व है। ब्राह्मण शास्त्रों के अनुसार, वाग्देवी सरस्वती ब्रह्मस्वरूप, कामधेनु और सभी देवताओं की प्रतिनिधि हैं। वह विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी हैं। अमित तेजस्विनी और अनंत गुण शालिनी देवी सरस्वती की पूजा और आराधना के लिए माघ मास की पंचमी तिथि निर्धारित की गई है। इस दिन को देवी के रहस्योद्घाटन का दिन माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती का आह्वान कर कलश की स्थापना की जाती है और उसकी पूजा की जाती है।बच्चों आज मातृ पितृ दिवस भी है,जो कि हमे अपने अपने माता पिता के प्रति समर्पित रहने उनके बताए गए मार्ग पर चलने और अपनी जिम्मेदारियों को समझने के लिए प्रेरित करती है। आप सभी बच्चे मन लगाकर पढने और आगे बढ़ने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करते रहे,आपके सपने आपको उचाईयों तक पहुंचाने आपके द्वारा खड़े है।
तदउपरांत सभी को प्रसादी का वितरण किया गया ,साथ ही शिक्षकों से पालकों ने बच्चों की पढ़ाई की रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए चर्चाएं की।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक हेमंत सोनी,चंद्रिका मांझी,अश्वन्न सिन्हा,केएन यादव,रेखा सिन्हा,गौरव काडे,हरवंश बनपेला,राकेश यादव , वाणी चंद्राकर,बीपी यादव,हेमंत साहू,तेजस्वी बैरागी,दुर्गेश साहू,डोमन सिन्हा सहित समस्त शिक्षक स्टॉफ ,पालक और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।