मुकेश कश्यप
अभनपुर
ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ इंस्टिट्यूट बेलभाटा, अभनपुर,रायपुर, छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव ग्रेस कार्निवाल का भव्य आयोजन दिनांक,22 फरवरी से 24 फरवरी किया गया है, जिसमें प्रथम दिन नर्सिंग,आईटीआई, दूसरे दिन एजूकेशन विभाग , फार्मेसी विभाग एवं तीसरे दिन नर्सिंग का दीक्षांत समारोह का आयोजन रहेगा।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए इस वार्षिकोत्सव का आयोजन ग्रेसियस महाविद्यालय द्वारा किया गया है, जिसमें सभी विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नृत्य ,नाटक, गीत की विशेष प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा होगी,जो भारतीय संस्कृति से संबंधित है। ग्रेसियस इंस्टिट्यूट, अभनपुर, रायपुर क्षेत्र में बहुत ही प्रसिद्ध महाविद्यालय है,जहां विद्यार्थियों के विकास को देखते हुए हर प्रकार का कार्यक्रम कराया जाता है। यहां विद्यार्थी न केवल शिक्षा प्राप्त करते हैं ,बल्कि पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में भी टॉप करते हैं। यह आयोजन ग्रेसियस इंस्टीट्यूट के संचालक सूत्रधार डॉ. आशुतोष शुक्ला ,सह-संचालक श्रीमती भारती शुक्ला, डॉ.अनुराग जैन एवं श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न होगी।प्राचार्य, विभागाध्यक्ष प्राध्यापकगण, अभिभावक, विद्यार्थियों, नॉन टीचिंग एवं समस्त ग्रेसियस इंस्टिट्यूट परिवार उपस्थिति रहेगी।