@विनोद नेताम
अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का उत्साह आज पूरे भारतवर्ष में चरम पर है।
सिकोसा में भी पूरे उत्साह के साथ इस पुण्य अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए पूरा सिकोसा शहर भगवान श्री रामचंद्र जी के भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था।
लोग अयोध्या में हो रहे मुख्य कार्यक्रम के लाइव प्रसारण भी देखेते नजर आए, वही सिकोसा नगर के सभी मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए मंदिरों को विशेष रूप से सजाकर भगवा रंग में तोरन पटाखा लगाई गई थी लोगों का उत्साह चरम पर रहा भगवान प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर सामूहिक रूप से कलश यात्रा निकालकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए नगर के हृदय स्थल दुर्गा मंदिर में उक्त कलश यात्रा का समापन हुआ जहां पर महाआरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अयोध्या नगरी में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सिकोसा में भी लोगों द्वारा स्वंफूर्त अपनी दुकान बंद कर गांव की प्रत्येक घर से महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं एक ही रंग के वस्त्र में नजर आई , तो पुरुष वर्ग भी भगवा रंग धारण किए जय श्री राम, जय सियाराम , का भजन कीर्तन करते हुए उनकी अगवाई करते रहे ।
शोभायात्रा के प्रथम पंक्ति में गुरु घासीदास मंडली सिकोसा द्वारा पंथी नृत्य एवं यादव समाज द्वारा राउत नृत्य करते हुए शोभा यात्रा के आगे आगे चलते रहे।
नगर सिकोसा के उक्त आयोजन में सबसे अच्छी बात यह रही कि उक्त कलश यात्रा शोभायात्रा के दौरान स्थानीय मुस्लिम परिवारों द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत कर अपनी ओर से प्रसाद वितरण किया गया।
सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए पत्रकार शब्बीर रिजवी एवं उनके परिवार द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक कलश यात्रा का स्वागत किया गया एवं अपने परिवार की ओर से कलश यात्रा में शामिल सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया तथा पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई थी ।
जिसकी काफी प्रशंसा लोगों द्वारा की जा रही है, कुल मिलाकर सिकोसा नगर में आज दीपावली जैसा माहौल बना रहा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिकोसा के सरपंच आरोप चंद्राकर, उप सरपंच सहित पूरी पंचायत बॉडी तथा गांव के गणमान्य नागरिक देवेंद्र देशमुख भीष्म पटेल, अशोक पटेल, सुरेश राव, वेंकटेश्वर राव, बृजमोहन चंद्राकर, तोसपाल निषाद, वीरेंद्र चंद्राकर, ठाकुर रूपेंद्र सिंह, अनिल जैन, विकास जैन, रमन यादव, पंचराम यादव, संजय बारले, हेमलाल मारकंडे, आत्माराम पटेल, दानेश्वर देशमुख, संदीप देवांगन, कुलेश्वर शर्मा, राजकुमार यादव, तीरथ महादेव, पुरण महादेव सहित स्थानीय महिला संगठनों की विभिन्न टोलिया शामिल रही।