गुरुर :- छत्तीसगढ़ में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन लगातार देखने को मिल रहा है। युवाओं में इस खेल के प्रति काफी उत्सुकता बनी हुई है। दूर दराज के बच्चें अपने पूरे टीम के साथ इस खेल में भाग लेने पहुंचेंगे।
Bcc क्रिकेट क्लब आयोजन समिति द्वारा
प्रथम पुरुस्कार 15001 रुपए
द्वितीय पुरुस्कार7501 रुपए
तृतीय पुरुस्कार 3501 रुपए
इस तरह से जीत हासिल करने वाले टीम को यह ईनाम और ट्राफी (शील्ड) दिया जाएगा।
गुरुर से लगे लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम बिच्छीबाहरा में
ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 जनवरी तक होने जा रहा है।
Bcc क्रिकेट क्लब बिच्छीबाहरा टीम
अध्यक्ष तरुण सूर्यवंशी
उपाध्यक्ष लखन लाल,सचिव परमेश्वर नेताम,कप्तान योगेश नागवंशी, उपकप्तान सतीश सूर्यवंशी,सरंक्षक जागेश्वर नागवंशी,कोमल मंडावी, भगत सूर्यवंशी,दरवेश मंडावी
सदस्यगण -:रामनरेश,जालम,अनिल, हरीश, जीतू , नागेश, राहुल ,मंजीत, पंचराम, पंचूराम ,तरुण, नेम ,हिमेश बबलू ,लक्ष्य ,नितेश, ऐमन ,जयंत ,हुमन, दरवेश ,कुलेश्वर, दुजराम एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है।