कुरूद :- सोमवार को अयोध्या में प्रभु श्रीराम चंद्रजी की प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम का उत्साह पूरे देश में चरम पर रहा। कुरूद नगर में भी इसका उल्लास बना रहा । इसी क्रम में कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद टीचर्स कैंपस में भी इसका विशेष उत्साह देखने को मिला। कैंपस के टीचरों ने विद्यालय प्रबंधन के विशेष मार्गदर्शन में दिए की जगमग रोशनी से वातावरण को महका दिया।आकर्षक लाइट डेकोरेशन से सजे विद्यालय मे श्रीराम जी के स्वागत में मनमोहक रंगोली बनाई गई थी।
कार्यक्रम की कड़ी में सभी ने मिलकर रामचरित मानस ,हनुमान चालीसा के पाठ के साथ श्रीराम जी का भजन कीर्तन पाठ किया जिससे वातावरण राममय हो गया। तदउपरांत प्रभु श्रीरामचंद्र जी की विशेष आरती पूजन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही फटाखे फोड़ते हुए इस पुण्य दिन का सभी जश्न मनाने लगे। अंत में सभी को प्रसादी वितरण एवं भंडारे का आयोजन हुआ। अंत में सभी ने प्रभु के सम्मुख जनकल्याण की कामना की अर्जी लगाई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ चंद्राकर, उपप्रबंधक योगेश चंद्राकर,ऋषिकेश सोनी,सुरेश अग्रवाल ,कुलेश्वर सिन्हा,जितेंद्र चंद्राकर, प्राचार्य के मंजीता ठाकुर ,वरिष्ठ शिक्षक हेमंत सोनी, अश्वन सिन्हा,चंद्रिका मांझी, प्रकाश सिंह राजपूत,अमर सिंह,गौरव काडे,हरवंश बनपेला,बीपी यादव , मुकेश कश्यप,तेजस्वी बैरागी,मनीष साहू, करण सिन्हा,विनिता सिन्हा,साक्षी दीक्षित,प्रियंका साहू,विनिता अहिरवार,मीनाक्षी सिन्हा,मेहन सेन,सजल चंद्राकर,चंद्रकांती पटेल,सहित कैंपस के शिक्षक और उनके परिवार जन उपस्थित थे।यह जानकारी मुकेश कश्यप ने दी।