-->
Flash News

TOP BHARAT NEWS TEAM एक 24X7 LIVE STREAM TV NETWORK है, जिसमें पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... । TOP BHARAT NEWS All RIGHT RESEVED

लेडीज क्लब का 39 वां वार्षिक उत्सव संपन्न ,नव निर्वाचित विधायक धमतरी का अभिनंदन,,,, लेडी आफ द ईयर बनी शबीना रिजवी,,,,,

धमतरी लेडिस क्लब धमतरी के तत्वावधान में साहेब स्वादी रेस्टोरेंट में दिनांक 25 जनवरी 2024 को लेडिस क्लब ने अपना 39 वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास व गरिमा मय आयोजन के साथ मनाया। प्रथम सत्र के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री ओंकार साहू जी विधायक धमतरी विधानसभा क्षेत्र और द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि श्रीमती रागिनी मिश्रा जिला पुलिस उप अधीक्षक जिला धमतरी थी।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन ,लेडीज क्लब प्रार्थना एवं विश्व शांति के लिए मौन के साथ प्रारंभ हुआ ।कार्यक्रम में राज गीत भारती राव ने गाकर छत्तीसगढ़ महतारी का वंदन किया । बिटिया निष्ठा ने स्वागत नृत्य ,अध्यक्ष शिरीन हाशमी ने स्वागत भाषण तथा क्लब की ओर से सभी सदस्यों ने क्रमशः मंच पर आसीन सभी मुख्य अतिथि, , कार्य क्रम अध्यक्ष, संचालिका,अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का स्वागत किया । सचिव प्रतिवेदन क्लब की सचिव रचना नायडू ने प्रस्तुत किया ।इस भव्य समारोह में नवनिर्वाचित विधायक श्री ओंकार साहू जी के लिए अभिनंदन पत्र पठन कामिनी कौशिक ने तथा क्लब के सभी सदस्यों ने शाल श्रीफल मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। शहीद चोवाराम सेन के परिजनों का क्लब द्वारा सम्मान, ज्योति गुप्ता द्वारा स्नेहिल सौगात भेंट व भारती राव ने ,,,ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी,,,, देश भक्ति गीत गाकर शहीद के चरणों में श्रद्धांजलि समर्पित की।सम्मान के कड़ी में सुश्री यशोदा सोनकर को "हौसले की उड़ान सम्मान"उनकी कर्मठता के लिए लेडिस क्लब द्वारा प्रदान किया गया। संचालिका उषा गुप्ता ने लेडीज क्लब के बहुआयामी सेवाओं एवं स्थापना के उद्देश्य को विस्तार से बताया तथा क्लब की स्थाई गतिविधियों का उल्लेख करते हुए विगत 38 वर्षों की सेवाओं को बताया। उन्होंने कहा कि लेडिस क्लब अपने उद्देश्य के अनुरूप समाज के सभी वर्गों की सेवा , स्वास्थ्य सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा एवं नारी स्वालंबन के प्रति तत्परता से कार्य करती हैं। उन्होंने क्लब का महत्वपूर्ण अवार्ड "लेडी ऑफ़ द ईयर "का खिताब शबीना रिजवी पूर्व अध्यक्ष को प्रदान किया ।शबीना रिजवी ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए अपने कार्यकाल की बहुआयामी सेवाओं को याद करते हुए लेडिस क्लब परिवार के प्रति शुक्रिया अदा की। लेडीज क्लब धमतरी के वर्ष 2023_ 24 के अध्यक्ष शिरीन हाशमी का सम्मान उनके सफल कार्यकाल के लिए क्लब की ओर से किया गया तथा अध्यक्ष ने भी समस्त पूर्व अध्यक्षों ,सदस्यों एवं विशेष सहयोग हेतु उषा गुप्ता, कामिनी कौशिक, रचना नायडू और तनुजा सेन को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना उद्गार व्यक्त करते हुए विधायक महोदय ने लेडिस क्लब की गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा वर्तमान में ऐसे ही समाज सेवा का कार्य लेडीज क्लब द्वारा होता रहे ताकि जरूरतमंदों ,निशक्तजनों और पर्यावरण सुधार में समाज को नई दिशा मिले। स्नेहिल अभिनंदन से अभिभूत होते हुए लेडिस क्लब परिवार को हार्दिक बधाई तथा जीत के लिए मिले सहयोग के प्रति धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की मुख्य अतिथि श्रीमती रागिनी मिश्रा जी ने लेडीज क्लब का आभार मानते हुए महिला संबंधी विधिक जानकारी में बने नये कानून को विस्तार से बताते हुए लेडिस क्लब धमतरी के द्वारा किए जा रहे समाज सेवा को अभिनंदनीय बताया इस अवसर पर आपका भी स्वागत अभिनंदन किया गया। सुश्री यशोदा सोनकर ने क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी सफलता की कहानी को प्रारंभ से सुनाया जिसे उपस्थित लोगों ने दिल से सराहा। आयोजन में आकर्षक गेम्स लकी गेम जिसे कौड़ी से खिलाया गया ज्योति गुप्ता प्रथम पूनम सिंह द्वितीय ,,,चावल से सिक्का निकालो में ज्योति गुप्ता प्रथम व उमा पिंजानी द्वितीय रही ।हाऊजी में शबीना रिजवी, शुभ्रा गौर और रेनू खनूजा प्रथम द्वितीय और तृतीय ।रहे कार्यक्रम का सफल संचालन कामिनी कौशिक व डॉक्टर भारती राव तथा आभार प्रदर्शन तनुजा सेन ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा गुप्ता, कामिनी कौशिक, भारती राव, ज्योति गुप्ता, संतोष लखोटिया, शुभ्रा गौर ,चंदा शर्मा, लीला शर्मा, आरती कौशिक ,बबली राजोरिया ,नीता अजमानी ,रेनू खनूजा ,प्रतिभा गुप्ता ,शबीना रिजवी ,माधवी शर्मा, शिरीन हाशमी, श्रद्धा कश्यप, नीता रण सिंह,रचना नायडू, तनुजा सेन, सरला खंडेलवाल, बिना नायडू, पूनम सिंह,गायत्री साहू,साधना साहू, काजल सिंहा ,सीमा हरदेल ,सीमा, खान, अफरोजा खान,बी के पार्वती बहन ,पंकज चंद्राकर, यशवंत सोनी ,अरविंद साहू ,संकेत चतुर्वेदी ,कौशल्या देवी, शक्ति टीम, उमा पिंजानी, सीमा ज्ञानचंदानी सुनीता वाधवानी ,यशोदा सोनकर ,प्रीति साहब, कान्हा शर्मा
सीमा ज्ञानचंदानी, सुनीता वाधवानी सहित सभी सदस्यों का सहयोग एवं उपस्थिति प्रशंसनीय रही। उक्त जानकारी क्लब की प्रेस सचिव कामिनी कौशिक ने दी।

anutrickz

TOP BHARAT

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT