क्या बंसत सोनबेर के साथ लता सोनबेर करायेंगे मामला दर्ज?
बालोद :-विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा को लेकर उनके विरोधियों ने खूब प्रचार प्रसार किया था ताकि उन्हें दोबारा विधायक बनने से रोका जा सके। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा की छवि को नुकसान पहुंचाना इस प्रचार प्रसार का मुख्य उद्देश्य था जिसके बलबूते उन्हें विधानसभा चुनाव में हराया जा सके।
हालांकि कि संगीता सिन्हा आज कंहा पर है और उनके विरोधी आज कंहा पर है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन चुनाव में उनके विरोधियों ने उन्हें हराने के लिए काफी जोड़-तोड़ किया था यही सच है। बावजूद इसके सफलता संगीता सिन्हा के हाथ लगी जीत और विरोधियों को मिली हार यह दूसरा सच है। अब जब विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सबके सामने आ चुका है, तब विरोधियों की जोड़ तोड़ की असल सच्चाई सामने बाहर निकल कर आ रही है जो इस प्रकार है।
ताउम्र कांग्रेस पार्टी की झंडा को अपने सीने पर लेकर चलने वाले बंसत सोनबेर की राजनीति के चक्कर मे पैतृक सम्पत्ति की जमीन 6 एकड़ से घट कर ढेड़ एकड़ में सिमटी बावजूद बंसत सोनबेर को लेनलाड आदमी बताया गया।
संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक रण भूमि क्षेत्र की पावन धरा ग्राम पंचायत पलारी में रहने वाले बंसत सोनबेर न सिर्फ अपने गांव में कांग्रेस पार्टी को बेहतर बनाने में अपना पूरा जीवन खोपते हुए ग्राम पंचायत पलारी में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में मेहनत किया है बल्कि गुरूर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों में कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने हेतू दिन-रात काम किया है। बंसत सोनबेर के पूरा परिवार विधायक संगीता सिन्हा के साथ विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे।
इसलिए विरोधियों द्वारा उनकी लोकप्रियता को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि में बंदरबांट करने को लेकर भूनाने का सफल प्रयास किया गया था जबकि सड़क दुघर्टना में बुरी तरह से घायल होने के बाद अपनी इलाज के लिए अपनी पैतृक सम्पत्ति में से बचें हुए जमीन को बेचकर इलाज कराने की इच्छा रखने वाले कद्दावर कांग्रेसी कार्यकर्ता को संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने सहयोग करने का दिया था भरोसा, लेकिन मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि की चेक में नाम गलत लिखे जाने के चलते बंसत सोनबेर ने बाई इज्जत मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि के तहत मिले हुए चेक को गुरूर तहसीलदार को किया वापस।
बंसत सोनबेर ने कहा सच को आंच नहीं,मेरा पूरा जीवन देश की मिट्टी को समर्पित।
राजनीति मैंने लोगों की निस्वार्थ सेवा हेतू की है और जबतक जिंन्दा हूं तबतक अपने लोगों की सेवा कांग्रेस पार्टी की झंडा लेकर करता रहूंगा। मेरी निस्वार्थ सेवा पर झूठे सवाल खड़े करने वाले लोगों नियत गलत है। कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ता नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानदारी चलाने का ख्वाब देखते हैं।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बैठ रही है और हम मजबूती से विपक्ष में बैठेंगे। हमारी सरकार ने गांव गरीब किसान और मजदूरों के लिए बेहतर काम किए हैं और हमारे सरकार की काम को छत्तीसगढ़ राज्य की सवा तीन करोड़ से अधिक जनता कभी नहीं भूलेगी।