(टॉप भारत) मनीष सेन नगरी सिहावा
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध 15 लाख से अधिक सब्सक्रिप्शन वाले यू ट्यूबर अमलेश नागेश 'भयरा कका' के नाम से वीडियो बनाते रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में युवा उनके वीडियो को खूब पसंद करते हैं। पहली बार नागेश ने छत्तीसगढ़ी भाषा में 'गुइयां' फिल्म लिखी है। फिल्म में हीरो की भूमिका भी निभाई है। गुइयां फिल्म आठ दिसंबर को प्रदेशभर के सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज होगी।
*निर्माता मोहित साहू एन. माही प्रोडक्शन की फिल्म गुइयां* का निर्देशन निर्देशक मनीष मानिकपुरी ने किया है। छालीवुड के सुपर स्टार निर्माता मोहित साहू ने बताया कि फिल्म की खासियत है कि इसकी कहानी स्वयं अमलेश नागेश ने लिखी है और मुख्य नायक की भूमिका निभाई है। अभिनेत्री हेमा शुक्ला मुख्य नायिका की भूमिका में हैं।
फिल्म के गीत हिट
फिल्म रिलीज होने से पहले ही गीत हिट हो चुके हैं। यूट्यूब में फिल्म के गीत ने मिलेनियम का आंकड़ा पार कर लिया है। युवा रील्स बना रहे हैं। कैमरामैन रजत सिंह राजपूत और गीतकार, संगीतकार नवल दास मानिकपुरी व ओमी स्टाइलो हैं। फिल्म में अजय सहाय, क्रांति दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह, नितेश कामेडियन, आर. मास्टर, दिव्या नागदेव, संगीता निषाद, नीरज उनके आदि कलाकारों की अहम भूमिका है।