छत्तीसगढ धमतरी.. यह पहला मौका है जब धमतरी जिले का चुनाव लहू के रंग में रंग रहा है। दरअसल कुरूद विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी तोमेश कुमार के ऊपर कुछ असमाजिक तत्वों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है यह खबर जिले में फैलते ही हड़कंप मच गया है।
प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि कुरुद् विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले तोमेश कुमार के ऊपर अज्ञात अपराधियों द्वारा एक धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है तोमेश और उनके समर्थकों ने उक्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को देते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वही उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है । आरोपियों द्वारा तोमेश की पीठ पर यह वार किया गया है जिससे वे लहूलुहान हो गए। बताया जाता है कि हमलावर कार में सवार थे और रात्रि में टहलने निकले तोमेश पर जानलेवा हमला कर दिया।