धमतरी 10 नवम्बर 2023/ निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन दायित्व से जुड़े विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी के मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य जिले में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान नहीं कर पाए हैं, उन्हें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज कलेक्टोरेट परिसर में मतदान करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया। बता दें कि बीते 7 नवम्बर से अब तक जिले के कुल 3 हजार 108 अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। गौरतलब है कि 7 नवम्बर को 765 और 8 नवम्बर को 822, नौ नवम्बर को 1 हजार 4 और आज 517 अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने मत का प्रयोग किया है। इस तरह जिले के निर्वाचन दायित्व से जुड़े कुल 3 हजार 108 अधिकारी, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के जरिये अपना वोट डाला है।
Home
TOP BHARAT
DHAMTARI - कलेक्टोरेट में 517 अधिकारी-कर्मचारियों ने आज डाक मतपत्र के माध्यम से किया मतदान