इंडियाज गॉट टैलेंट' सीजन 10 के तीन महीने का सफर अब शानदार ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो चुका है. अपने देश के हुनर को एक बड़ा मंच देने वाले इस शो में 6 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला हुआ और आखिर में छत्तीसगढ़ की मलखंब टीम ने सोनी टीवी के इस रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है ,अबूझमाड़ मलखंब अकादमी’ की टीम ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमने साबित कर दिया है कि ‘छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया’, ये हम इसलिए बोल रहे हैं कि हमारे ये बच्चे चाहे छोटे शहर से ही आते हों, लेकिन अब ये पक्का हो गया है कि हम में कोई भी कमी नहीं है. टैलेंट तो हम में शुरुआत से था, लेकिन अब तक एक प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था, जहां हम अपना हुनर दिखाएं और आज इंडियाज गॉट टैलेंट ने हमें वो मौका दिया. आगे ‘अबूझमाड़ मलखंब अकादमी’ के टीम लीडर मनोज प्रसाद ने कहा, “सबसे बड़ा चैलेंज था, एक बड़े ग्रुप को चलाना. लेकिन हमने अपने सामने एक ही लक्ष्य रखा था कि मलखंब को आगे बढ़ाना है और ट्रॉफी जितनी है, छत्तीसगढ़ का नाम आगे बढ़ाना है. इसलिए हमने दिन रात मेहनत की. अब इस जीत के बाद हम चाहते हैं कि देश के युवा इस खेल को सीखें. इसमें दिलचस्पी दिखाए और इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रौशन करें.”
Home
TOP BHARAT
छत्तीसगढ का नाम रौशन करने वाले अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के बच्चो का धमतरी ने किया स्वागत...!