रायपुर, बालोद और भिलाई में फिर पड़ी छापा। दहशत में भयभीत हुए कांग्रेसीयो के करीबी।
महादेव सट्टा एप वाले मामले से लेकर कई और मामलों में केन्द्रीय जांच एजेंसियां खंगाल रही है सबूत। कांग्रेस पार्टी ने 500 करोड़ रूपए जप्त मामले में उठाए सवाल। भाजपा और ईडी भाई भाई: छत्तीसगढ़ कांग्रेस!
बालोद :-छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिला में बुधवार 8 नवंबर को लौह अयस्क नगरी के नाम से मशहूर दल्लीराजहरा में माइनिंग कंपनी के दफ्तर पर बिते कल की तड़के सुबह आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पूर्व केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा की जा रही इस छापामार कार्यवाही को कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी राजनीतिक दल साजिश मानकर चल रही है और इसे भाजपाई कमल भैय्ये लोगों की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने की राणनीति बता रही हैं। वर्तमान समय में डौंडीलोहारा से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी अनिला भेड़िया कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हुई है,और केन्द्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा मारी गई छापामार कार्यवाही केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के करीबीयों में शामिल कारोबारी के यंहा होने की बात कही जा रही है। इस कार्यवाही को लेकर पूरे विधि-विधान से डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले मतदाता चर्चा कर रहे हैं। जिसके चलते चर्चा के बाजार में कार्तिक के इस ठंडी मौसम में भी गर्मी का अहसास हो रहा है। वंही दूसरी ओर महादेव सट्टा कारोबार के कथित आनर शुभम सोनी के विडियो और राजधानी रायपुर में जप्त किए गए 500 करोड़ रुपए से अधिक राशि को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ प्रतीत नजर आ रहा है। भाजपा से जुड़े हुए कमल भैय्ये भाजपाई नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस मामले पर सीधे सीधे आड़े हाथ लेते हुए चूल्लू भर पानी में डूब मरने की सलाह मुफ्त में देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि यह सब राजनीतिक लाभ लेने हेतू कमल भैय्ये लोगों के द्वारा रचित फालतू नाटक है। जप्त नोट जिस गाड़ी में पाई गई वह गाड़ी भाजपा नेता के भाई का है और जिनसे यह रकम जांच एजेंसियों ने जप्त की है वह भाजपा का कार्यकर्ता हैं। आखिरकार इतने सारे भारतीय करेंन्सी दुबई से भारत पहुंचा कैसे और तब तक केन्द्रीय जांच एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी? ऐसे अनगिनत सवाल खड़े किए जा रहे है और किए जायेंगे। बहरहाल मामले में कांग्रेस पार्टी की ओर से जो सवाल पूछे जा रहे हैं वह कई मायनों में सही नजर आ रहा है, लेकिन महादेव सट्टा एप पर मची यह बवाल थमने का नाम नहीं ले रही है यह भी सत्य है। पूरे संसार में अयस्क नगरी के नाम से मशहूर भिलाई नगर जिसे वर्तमान समय के दौरान सट्टा नगर के रूप में ख्याति प्राप्त हुई है। इस नगर में निवासरत एक फटाखे वाले के यंहा भी महादेव एप को लेकर ईडी की घंटों पूछताछ हुई है।
गौरतलब हो कि शुभम सोनी,सौरभ चंन्द्राकर और रवि उत्पल यंही के निवासी रह चुके है और फिलहाल दुबई में बैठ कर छत्तीसगढ़ राज्य की पावन धरा में ओपन और क्लोज या फिर जोड़ी लगवा कर कई घरों की जोड़ियों को तोड़ने का काम सफल तरीके से भाई भतीजावाद को खत्म करते हुए ईमानदारी से कर रहे है।
वैसे भिलाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू से लेकर सत्ता सरकार में मौजूद अहम जिम्मेदारी संम्हालने वाले कांग्रेस पार्टी के बड़े बड़े नेताओं का भी बसेरा है।
यह सवा आना सत्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार गांव गांव में अवैध सट्टा कारोबार ने अपनी जड़ें मजबूती से स्थापित करने में अभूतपूर्व सफलता हासिल किया है और इस कारोबार में सरकार और सिस्टम ने बकायदा सहयोग किया है। जिसके चलते सौरभ चंन्द्राकर जैसे सट्टोरीयां ने दुबई में बड़े शानो शौकत से अपना ब्याह रचाया हैं"
वो भी कुंडी मत खटकाओ राजा सीधे अंदर आओ राजा इस गाने पर ठुमका लगाते हुए।
बावजूद इसके पूरे देश भर में सट्टा जुंआ निरोधक कानून लागू करने वाला छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है। अब जब जांच का दौर शुरू हो गया है और धर पकड़ जारी हो गया है तो माना जा रहा है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत कुछ बड़ा होने वाला है क्योंकि राज्य में इस समय विधानसभा चुनाव अपने चरम है और कुछ दिन बाद चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाना है।