@विनोद नेताम
रायपुर : देश के सबसे पिछड़े और मजलूमो की तपो भूमि मानें जाने वाली छत्तीसगढ़ महतारी की पावन धरा में इन दिनों सत्ता पर बैठ कर जनसेवा का कार्य करने वाले कर्णधारों को चुनने का प्रक्रिया तेज हो गया है। 7 नवंबर को प्रदेश के 20 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न हो रहा है, वंही 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। इस बीच होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर जनसेवा के पुण्य कार्य को ईमानदारी से निभाने हेतू तमाम राजनीतिक दल के कर्णधार पूरे राज्य भर में जी जान से चुनावी मैदान में कमर कस कर भीड़ें हुए नजर आ रहे हैं। राजनीति शास्त्र के जाने-माने बुद्धजीवियों ने कहा है कि राजनीतिक जीवन में पदार्पण करने वाले राजनेताओं के लिए चुनाव एक जंग के समान है। इसलिए हर राजनेताओं को चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कुछ भी कर गुजरना चाहिए। शायद इसलिए प्रायः प्रायः यह देखा जाता है कि ज्यादातर राजनीतिक दल के नेता चुनाव में जीत हासिल करने हेतू व अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने के लिए कई पैंतरे आजमाता है। बहरहाल छत्तीसगढ़ राज्य की पावन धरा में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस चुनावी समर के बीच इन दिनों एक दिलचस्प गाना सुना जा रहा है जो कि लोगों को इस चुनावी समर में चुनावी माहौल की गर्मी को बंया कर रही है।दिग दिगा दीगा ओ दिग दिगा दीगा, सट्टा खेलाये ओ जमो माई पीला! बिट्टू के ददा आ हे सट्टा खेलाए बर, सट्टा खेलाए बर हो सट्टा खेलाए बर...!
सट्टा किंग शुभम सोनी ने बताया सट्टा कारोबार का असल सरदार वो है, लेकिन ढप्पा बिट्टू के ददा का है।
आमतौर देखा जाता है कि अपराध के दुनिया से ताल्लुक रखने वाले ज्यादातर अपराधी प्रवित्ती लोग अपने अपराध को छुपाने हेतू जी जान लगा देता है। जाहिर सी बात है कोई भी अपराधी अपने द्वारा किए गए अपराध को उजागर होने से डरेगा क्योंकि उसका अपराध उजागर हुआ तो उसे कानून सजा देगा और दुनिया में ऐसा कौन आदमी होगा जो सांसारिक सुख और शांति को छोड़कर जेल में आटा चक्की पिंसिंग एंड पिंसिंग करने की इच्छा रखेगा। निश्चित रूप से कोई नहीं चाहेगा, लेकिन अपराधिक दुनिया के रिकार्ड में एक ऐसा मामला बिते दिनों छत्तीसगढ़ राज्य में देखने को मिला है जिसने अपराध के दुनिया में खलबली मचाने वाले तमाम अपराधियों की बोलती बंद कर दी है। बड़े बड़े तुर्रम खां जिसमें गब्बर सांभा कालिया और कबिले के सरदार तक शामिल है। सबकी बोलती बंद हो चुकी है। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई निवासी सट्टा कारोबार महादेव एप के प्रमोटर शुभम सोनी ने विडियो जारी कर यह बताया है कि वह महादेव सट्टा कारोबार एप् का असली मालिक है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई सत्ता धारी राजनीतिक नेताओं को उन्होंने लाखों रुपए दिया है, लेकिन सबसे ज्यादा पैसा उन्होंने ने बिट्टू के ददा यानी भूपेश बघेल ने लिया है
वायरल वीडियो
इस मामले से जुड़ी हुई विडियो जमकर वायरल हो रहा है साथ ही इस विडियो के साथ गाना भी इस विधानसभा चुनाव में सुना जा रहा है। बिट्टू के ददा आ हे सट्टा खेलाए बर।