धमतरी केरेगांव गट्टासिल्ली चौक में धरने पर बैठ कर किसानों ने सिहावा राजमार्ग जाम कर दिया है।लामबंद किसान राजस्व परिवर्तित 110 गांव के किसानों को भू स्वामित्व देने की मांग,भारतमाला परियोजना में प्रभावित किसानों को मुआवजा देने व वर्ष 2022 2023 में धान विक्रय अंतर राशि देने की मांग सरकार से कर रहे हैं। धमतरी सिहावा मार्ग बाधित होने से इस रास्ते में गाड़ियों की लगी लंबी लाइन लग गई है।किसान सामुदायिक वन संसाधन संघर्ष समिति के बैनर तले लामबंद हो कर प्रदर्शन कर रहे हैं। गौर तलब है कि किसान अपनी इन तीन सूत्रीय माँगो को लेकर शासन से लंबे समय से निवेदन करते आ रहे हैं। ऐसे में एन चुनावों के समय किसानों का यह प्रदर्शन केंद्र व राज्य सरकार दोनों को भारी पड़ सकता है।
Home
DHAMTARI NEWS
TOP BHARAT : : तीन सुत्रीय मांगों को लेकर 110 गांव के किसानों ने किया धमतरी सिहावा मार्ग जाम