धमतरी कोतवाली थाना से आज मिली जानकारी में बताया कि पेट्रोलिंग के दरमियान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इतवारी बाजार चौक राम मंदिर के पास अपने हाथ में बटंची चाकू रखा कर लहरा रहा है और आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर रेड कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा,जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवा नायक निवास उडिया पारा पोस्ट आफिस वार्ड का रहने वाला बताया,वही आरोपी द्वारा बटंची चाकू अपने हाथ में लेकर लोगो को डराते धमकाते मिलने पर 25, 27 आर्म्स एक्ट के के तहत गिरफ्तार पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Home
TOP BHARAT
DHAMTARI : : राम मंदिर के पास बटंची चाकू से लोगो को डराने धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार पर आर्म्स एक्ट के तहत की कार्रवाई